Bigg Boss 16: किसी के पापा पनवाड़ी तो किसी के माली, इन सदस्यों के घरवालों का फैमिली बैकग्राउंड जानते हैं आप?

रियलिटी शो बिग बॉस 16 के 100 दिन पूरे हुए। इस मौके पर घर में फैमिली वीक सेलिब्रेट किया जा रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार से कोई-न-कोई आ रहा है। पहले प्रियंका चाहर चौधरी, साजिद खान और शिव ठाकरे की फैमिली से कोई आया और फिर निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टैन और अर्चना गौतम के परिवार से। ऐसे ही करके पूरे हफ्ते तीन-तीन घरवालों के यहां से कोई-न-कोई शो में एंट्री करता रहेगा। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इन सभी सदस्यों के परिवारवाले आखिर करते क्या हैं? आइए बताते हैं।

  • बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स का ऐसा है खानदान

    बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स का ऐसा है खानदान

    बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स का फैमिली बैकग्राउंड काफी अच्छा है। किसी के पापा पुलिस में हैं तो किसी के आर्मी में सेवा दे चुके रिटायर्ड अफसर हैं। आइए एक-एक करके आपको भी मिलवाते हैं इनके परिवार से।

     

  • एमसी स्टैन के पापा

    एमसी स्टैन के पापा

    एमसी स्टैन पेशे से जाने-माने एक रैपर हैं। उनके पापा पुलिस में हैं और महाराष्ट्र पुलिस में कार्यरत हैं। स्टैन का असली नाम अलताफ शेख है। वह पुणे के रहने वाले हैं।

     

  • सौंदर्या शर्मा के पापा

    सौंदर्या शर्मा के पापा

    सौंदर्या शर्मा एक अच्छे परिवार से आती हैं। इनके पिता एक डेंटिस्ट हैं और मां स्कूल टीचर। सौंदर्या पेशे से एक एक्ट्रेस हैं और नई दिल्ली की रहने वीली हैं। यह भी एक डेंटिस्ट हैं। इन्होंने कुछ समय इसकी प्रैक्टिस भी की है लेकिन बाद में एक्टिंग में अपना करियर बना लिया।

  • शालीन भनोट के पापा

    शालीन भनोट के पापा

    शालीन भनोट के पापा का नाम बृज मोहन है। वह एक बिजनेसमैन हैं। वहीं, मा सुनीता भनोट एक हाउसवाइफ हैं। इनके एक भाई राहुल और एक बहन श्वेता भनोट नागपाल हैं।

  • अब्दू रोजिक के पापा

    अब्दू रोजिक के पापा

    अब्दु रोजिक ताजिकिस्तान के गिशदरवा के रहने वाले हैं। वह मोस्ट पॉप्युलर इंटनेशनल सेलिब्रिटी हैं। बेटे के फेमस होने से पहले अब्दु रोज़िक के पिता सावरिकुल मुहम्मद एक माली के रूप में काम करते थे।

     

  • शिव ठाकरे के पापा

    शिव ठाकरे के पापा

    शिव ठाकरे महाराष्ट्र के अमरावती शहर से हैं। शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे उनका पूरा नाम है। उनके पिता शहर में पान का कारोबार करते थे। लेकिन अब वो सुकूनभरी जिंदगी जी रहा है क्योंकि उनके दोनों बच्चे अच्छा कर रहे हैं। शिव शुरुआती दिनों में अपने पिता की मदद करते थे और उन्होंने उन दिनों दूध और अखबार पहुंचाने जैसे काम भी करते थे।

     

  • प्रियंका चाहर चौधरी के पापा

    प्रियंका चाहर चौधरी के पापा

    प्रियंका चाहर चौधरी के पिता का नाम महावीर चाहर है। वह भारतीय सेना में कैप्टन थे। एक्ट्रेस के पांच भाई-बहन हैं। मौजूदा समय में वह कमाने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने भाइयों और परिवार की सभी जरूरतों का ख्याल रखती हैं, उन्होंने म्यूजिक वीडियो के साथ अपने करियर की शुरुआत की और बाद में सीरियल्स में काम किया।

     

  • निमृत कौर अहलूवालिया के पापा

    8/9

    निमृत कौर अहलूवालिया के पापा

    निमृत कौर अहलूवालिया एक अच्छे परिवार से आती हैं। इनके पिता का नाम सुरपाल सिंह है, जो भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं वहीं मां इंद्रप्रीत कौर एक स्कूल प्रिंसिपल हैं। निमृत ने कानून की पढ़ाई की और एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में अभिनय में चली गईं।