रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में खूब घमासान मचा। शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई। इस वजह से अर्चना को एलिमिनेट कर दिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया दो वर्ग में बंट गया है। कुछ शिव का साथ दे रहे हैं तो कई अर्चना के सपोर्ट में खड़े हैं।
इससे पहले आपको बता दें कि Bigg Boss 16 में बीते एपिसोड में हुआ क्या था? ये लड़ाई सामान छिपाने को लेकर हुई थी। वो भी टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया और अर्चना के बीच में। टीना और निमृत ने अर्चना पर आरोप लगाया कि उसने टिश्यू पेपर के बॉक्स छिपाकर रख लिए हैं। हालांकि, अर्चना ने दोनों को बुलाकर दिखाया कि सब किचन में ही है। निमृत और टीना बहस कर ही रहे थे कि शिव ठाकरे ‘घुसाओ’ की बात लेकर इस झगड़े में घुसे। अर्चना ने कहा भी कि वो इस लड़ाई में न पड़े, लेकिन शिव ने नहीं सुनी और फिर ‘दीदी दीदी’ कहकर अर्चना पर कॉमेंट किया। इसी बात पर अर्चना ने आपा खो दिया और शिव की गर्दन पकड़ ली। निमतृ, शालीन और टीना सहित पूरी गैंग बीच में कूद पड़ी और हर कैमरे पर जा-जाकर दिखाया कि अर्चना ने शिव का गला दबाने की कोशिश की है। गले पर नाखून के निशान भी हैं। इसके बाद सभी अर्चना पर चढ़ बैठे और उसे बाहर निकालने की डिमांड करने लगे। बिग बॉस ने शिव को कन्फेशन रूम में बुलाया और फैसला उन पर छोड़ दिया कि अर्चना को जनता के भरोसे छोड़ा जाए या फिर एलिमिनेट किया जाए। बिग बॉस ने ये भी कहा कि अपनी विवेक बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए फैसला लेना, लेकिन शिव ने सीधे कहा कि वो अर्चना को एलिमिनेट करना चाहते हैं। इसके बाद अर्चना बिग बॉस और शिव के सामने बहुत गिड़गिड़ाईं, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी।
शिव ने उकसाने का किया था प्लान?
गौहर खान ने ट्वीट किया, ‘दीदी दीदी बोलने का बस… क्या का उकसाने का प्लान नहीं था?’ दरअसल, शिव ठाकरे ने बीते एपिसोड में अपनी मंडली के सामने ये बोला था कि उन्होंने अर्चना का हुक पकड़ लिया है। वो पार्टी का नाम लेने पर चिढ़ जाती है। उसके सामने बस ‘दीदी दीदी’ बोले और स्माइल करते हुए निकल जाओ। फिर देखो।
गौहर ने पूछा सवाल
गौहर ने अगला ट्वीट गला पकड़ने को लेकर किया। उन्होंने लिखा, ‘किसी की गर्दन पकड़ना बुरा है! बहुत बुरा है! दंडनीय भी है। लेकिन क्या पूछ सकती हूं कि जाति, संप्रदाय के बारे में बोलना गलत है तो किसी नेशनल पार्टी के रिस्पेक्टेड लीडर के नाम को बार-बार उछालना गलत नहीं है??? दीदी दीदी कौन है? #provoked’
बिग बॉस के फैसले पर पुराने सीजन याद दिलाए
अर्चना के एलिमिनेशन का सपोर्ट करते हुए गौहर ने ट्वीट किया, ‘अर्चना फिजिकल हुई, एलिमिनेट करना चाहिए… बिल्कुल। फिजिकल होना अलाउड नहीं है। काश इसे पिछले कुछ सीजन में समान रूप से फॉलो किया जाता। #Fact’ यहां पर गौहर इस बात की तरफ इशारा कर रही हैं कि पिछले कई सीजन में बहुत से कंटेस्टेंट्स भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं, लेकिन उन्हें बेघर नहीं किया गया था।
‘पहले से हो गई थी सारी प्लानिंग’
गौहर ने आगे लिखा, ‘रात से प्लानिंग शुरू थी। सफल हो गया शिव! अर्चना सिल्वर प्लेट में उसे वो दे दिया, जो वो चाहता था। सिली गर्ल। बहुत ज्यादा उकसाने और बुली का शिकार हो गई।’
गौहर ने की प्रियंका की तारीफ
इसके साथ ही गौहर ने प्रियंका चाहर चौधरी की भी तारीफ की। चूंकि ये सब होने के बाद अगली सुबह जब साजिद खान प्रियंका और अंकित से बात कर रहे थे, तब उन्होंने अंकित से पूछा कि ‘अगर कोई तेरा गला कसकर पकड़ता तो छुड़ाता ना, लेकिन शिव हाथ बांधकर खड़ा था।’ साजिद की ये बात सुनने के बाद जैसे ही वो गए, प्रियंका ने कहा कि ‘साजिद की प्वॉइंट क्लियर कर गए। उन्होंने कहा कि अगर कोई गला पकड़ता तो आप उसका हाथ छुड़ाते, लेकिन शिव ने ऐसा नहीं किया, यानी ये सब सिर्फ गेम के लिए था।’
‘उकसाना खेल का हिस्सा है’
गौहर खान ने आखिरी में लिखा कि अर्चना ने शिव की गर्दन पर अपने नाखून घुसाए थे। ये सिर्फ धक्का नहीं था! उन्होंने ट्वीट किया, ‘उकसाना खेल का हिस्सा है। ये आपकी इच्छा शक्ति की परीक्षा है। इसे बिल्कुल एलिमिनेट करना चाहिए था। #bb16’
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्चना गौतम का दिया साथ
दूसरी तरफ बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्चना गौतम का सपोर्ट किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अर्चना गौतम तुमने अच्छा खेला। तुम स्ट्रॉन्ग थी। इसलिए तुम्हें घर से बाहर निकालने के लिए साजिश रची और उकसाया। साथ ही इगो को दूर रखकर घर के अंदर रहने की भीख मांगी, मेरा दिल जीत लिया। ऐसे ही शाइन करते रहो।’
डॉली बिंद्रा ने कहा- शिव गलत किया
बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं डॉली बिंद्रा ने भी शिव ठाकरे को गलत ठहराया। उन्होंने कई सारे ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा, ‘शिव अब्दू की मासूमियत को यूज कर रहा है। जब दो लड़कियां बहस कर रही थीं, तब शिव ने जानबूझ कर अर्चना को उकसाया। प्रियंका को और आगे आना चाहिए था और शिव से झूठ को लेकर और स्टैंड लेना चाहिए था।’ डॉली ने एक ट्वीट में ये भी लिखा है कि शिव ने गलत किया।
इन सिलेब्स ने दिया शिव का साथ
हालांकि, कुछ सिलेब्स ने शिव ठाकरे का समर्थन किया है। इनमें बिग बॉस 6 की विनर रहीं उर्वशी ढोलकिया, टीवी की फेमस पर्सनैलिटी रहे रणविजय सिंह और सिंगर राहुल वैद्य शामिल हैं। राहुल बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुके हैं।
उर्वशी ने कहा- शिव दोषी क्यों?
टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ने ट्वीट में लिखा, ‘घर में उकसाना मना नहीं है… हर कोई सबको भड़काता है.. शिव को क्यों ब्लेम कर रहे हो? अगर आप ताना मार सकते हैं तो जब कोई दूसरा आप पर ताना मारे तो खुद पर काबू क्यों नहीं रख सकते? फिजिकल नुकसान स्वीकार्य नहीं है। अर्चना गलत है। #BiggBoss16’
रणविजय सिंह ने शिव ठाकरे की साइड ली
रणविजय ने शिव ठाकरे के समर्थन में सिर्फ एक लाइन लिखी है, ‘शिव ठाकरे की साइड खड़ा हूं।’ बता दें कि शिव रिएलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। उस समय शिव के स्ट्रगल की कहानी सुन रणविजय की आंखों में आंसू आ गए थे।
राहुल ने कहा- शिव गलत नहीं है
राहुल वैद्य ने ट्वीट किया, ‘शिव गलत नहीं है! अगर उसे आपका प्रोवोकिंग प्वॉइंट मिल गया है तो वो प्रोवोक करेगा। यही गेम है। लेकिन निमृत और शालीन ‘सस्ते वकील’ क्यों बन रहे हैं??!! अरे भाई जिसको खरोंचा है, वो कुछ नहीं बोल रहा है, आप क्यों इतना चीख रहे हो?’