न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन
जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन…
जगजीत सिंह का ये गज़ल हर किसी ने सुना होगा. जब इश्क हो जाए तो इंसान उम्र के और यहां तक कि जन्म के बंधन से भी मुक्त हो जाता है. समस्तीपुर, बिहार की एक प्रेम कहानी चर्चा में है. ज़िले के एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा से शादी कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की उम्र में तीन दशक का फ़र्क है.
बिहार में अनोखी शादी
DB
न्यूज़18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, समस्तीपुर के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र से एक हैरतअंगेज़ प्रेम कहानी सामने आई है. रोसड़ा थाना क्षेत्र में कोचिंग क्लासेज़ चलाने वाले 50 वर्षीय शिक्षक, संगीत कुमार को 30 साल छोटी छात्रा श्वेता से प्यार हो गया. दोनों का रिश्ता इतना गहरा बन गया कि दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली.
स्टूडेंट को 30 साल बड़े इंग्लिश टीचर से हुआ प्यार
News18 Hindi
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संगीत कुमार इंग्लिश के टीचर हैं. श्वेता संगीत कुमार के कोचिंग में जाती थी. पढ़ने-पढ़ाने के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया. ये भी बताया जा रहा है कि श्वेता का घर संगीत कुमार के घर से सिर्फ़ 800 मीटर दूर है. संगीत कुमार ने पहले शादी की थी लेकिन उनकी पत्नी कुछ सालों पहले चल बसी.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज़ से शादी की. इसके बाद कानूनी मान्यता देने के लिए कोर्ट मैरिज भी की. इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
मटुकनाथ और जूली की लव स्टोरी
Biihar Prabha News
कुछ सालों पहले बिहार के एक टीचर और छात्रा की प्रेम कहानी मशहूर हुई थी. ये बात है 2006 की लेकिन खबर को मीडिया ने बार-बार दिखाया था. बिहार के पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर मटुकनाथ चौधरी को अपनी छात्रा जूली से प्यार हो गया था. प्रोफ़ेसर मटुकनाथ चौधरी शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी हो चुके थे. जूली के साथ के लिए उन्हें नौकरी और परिवार दोनों गंवाने पड़े. दोनों की तस्वीरें अखबार से लेकर टीवी चैनल्स पर आने लगी. मटुकनाथ चौधरी और जूली की प्रेम कहानी इतनी चर्चित थी कि लोग मटुकनाथ को लव गुरु कहने लगे थे.