देशभर में इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है. शादी सीज़न के दौर में बिहार में बीते गुरुवार को एक अनोखी शादी हुई. ज़िला छपरा में हुई इस शादी में दूल्हे की उम्र थी 70 साल और दुल्हन की उम्र 63 साल. अब आप कहेंगे कि ये तो कोई बड़ी बात नहीं है, आजकल बहुत से बुज़ुर्ग शादी कर रहे हैं, उनके पास भी खुश होने का अधिकार है. इस शादी की ख़ास बात ये थी कि बुज़ुर्ग दंपत्ति के 8 बच्चे बारात में शामिल हुए थे.
इस वजह से हुई दोबारा शादी
बैंड-बाजा, डीजे और सैंकड़ों बराती लेकर ज़िला सारन स्थित एकमा के निवासी राजकुमार सिंह की शादी 42 साल पहले, 5 मई को शारदा देवी के साथ हुई थी. ग़ौरतलब है कि शारदा देवी का गौना नहीं हुआ था. गौने की रस्म में पत्नी मायके से पति के घर दूसरी बार जाती है. राजकुमार सिंह ने यही रस्म निभाने के लिए अपनी पत्नी से दोबारा शादी की.
बच्चों की ज़िद की वजह से दोबारा दूल्हा-दुल्हन बने पति पत्नी
बच्चों ने ही अपने माता-पिता की दोबारा शादी करवाने का निर्णय लिया. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे इस अनोखी शादी की तैयारियां कई महीनों से कर रहे थे. शादी को हर तरह से यादगार बनाने में उन्होंने काफ़ी मेहनत की.
राजकुमार सिंह की सात बेटियां फ़ोर्स में हैं
राजकुमार सिंह ने अपने बच्चों के लिए काफ़ी संघर्ष किया. वे आटा चक्की चलाते हैं. न्यूज़18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार उनकी 7 बेटियां हैं और सभी बिहार पुलिस या फिर सेना में कार्यरत हैं. उनका बेटा इंजीनियर है.
तस्वीरों ने दिल खुश कर दिया, है न?