Bihar Board 10th Result 2023: पिता ने दूध बेच कर बेटी को पढ़ाया, बेटी मेहनत से ले आई 9वीं रैंक

Indiatimes

बिहार स्कूल एजुकेशन बॉर्ड ने शुक्रवार को 10वीं के रिजल्ट घोषित किये। इस साल 81.04 प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा पास की. 21 छात्रों ने टॉप 5 रैंक हासिल की है जबकि 69 छात्रों ने टॉप 6 से 10वीं रैंक प्राप्त की है. सफ़ल हुए बच्चों में एक काम है सुप्रभा भारती का जिसमें मुश्किल हालातों में पढ़ाई करने के बावजूद अपने घर और गांव का नाम रौशन कर दिया.

सुप्रभा के पिता दूध बेचने का काम करते हैं और उन्होंने बड़े जतन से अपनी बेटी को पढ़ाया. बेटी ने भी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी और 10वीं बोर्ड में 9वां स्थान ले आई.

सुप्रभा पूर्णिया के धमदाहा अनुमंडल के अमारी कुकरोन की रहने वाली है और एमएमआरडी अमारी हाई स्कूल धमदाहा की पढ़ाई की है. सुप्रभा भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 500 अंकों में 477 अंक प्राप्त किए और मेरिट लिस्ट में 9वीं रैंक लेकर आई.

बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2023 में 489 अंकों के साथ पहली रैंक पर रुम्मन अशरफ जबकि 486 अंकों के साथ नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा हैं. किसी ने सही कहा है, मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती.