बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। जहां सिवान में एक परीक्षा केंद्र पर पहली आई छात्रा का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। वहीं मुजफ्फरपुर में एक छात्र अपनी उम्र और हाइट की वजह से सुर्खियों में आ गया। जानिए इस परीक्षार्थी के बारे में।
-
1/5
उम्र 22 साल और लंबाई ढाई फीट, दे रहे 10वीं का पेपर
पूरा मामला मुजफ्फरपुर के एक परीक्षा केंद्र का है, जहां 10वीं की एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्र पहुंचे। इन्हीं छात्रों में से एक हैं इंद्रजीत, जिनकी उम्र 22 साल है और लंबाई महज ढाई फीट।
-
2/5
मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्र पर छात्रों के लिए सुर्खियां बने इंद्रजीत
मुजफ्फरपुर के राम दयालु सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर जब इंद्रजीत परीक्षा देने पहुंचे तो हर कोई चौंक गया। ऐसा उनकी उम्र और उनकी हाइट की वजह से हुआ। महज ढाई फीट के 22 वर्षीय इंद्रजीत कुमार का सेंटर पारसनाथ हाईस्कूल से आया है।
-
3/5
इंद्रजीत ने बताया इसलिए 22 साल की उम्र दे रहे 10वीं का पेपर
इंद्रजीत ने बताया कि उनकी उम्र 22 साल है और वो पहली बार मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं। यही नहीं बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि वह पहले पढ़ने में कमजोर थे इसलिए परीक्षा नहीं दे सके थे।
-
4/5
‘काफी तैयारी के बाद परीक्षा देने आया हूं’
10वीं का पेपर दे रहे इंद्रजीत बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि इस बार वह काफी तैयारी किए हैं और परीक्षा देने आए हैं।
-
5/5
इंद्रजीत बोले- मैं 10वीं में जरूर सफल होउंगा
इंद्रजीत ने कहा कि वो पहली बार 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया मैट्रिक एग्जाम में वो सफल जरूर होंगे। बिहार मैट्रिक एग्जाम में पहले दिन गणित की परीक्षा हो रही।