Bihar ByElection Results 2022: बिहार के गोपालगंज और मोकामा सीट पर उपचुनाव में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर बीजेपी ने गोपालगंज में बढ़त बनाई है तो मोकामा में आरजेडी मजबूत नजर आ रहा। 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई। जानिए शुरुआती रूझानों में कौन आगे कौन है पीछे।
गोपालगंज: बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती (Bihar Byelection Results 2022) का दौर जारी है। मोकामा और गोपालगंज सीट 3 नवंबर को वोटिंग के बाद आज काउंटिंग जारी है। गोपालगंज सीट (Gopalganj Upchunav Results 2022) पर शुरुआती रूझानों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही, पहले राउंड में आरजेडी ने बढ़त बनााई। आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता बीजेपी कैंडिडेट से करीब एक हजार वोटों से आगे थे। लेकिन फिर बीजेपी ने फाइट बैक किया। ताजा अपडेट के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार ने यहां बढ़त बना रखी है। उधर, मोकामा के आरजेडी (Mokama Byelection Results 2022) शुरू से ही आगे चल रही और बड़ी बढ़त ले रखी है।
गोपालगंज में बीजेपी-आरजेडी में कांटे की टक्कर
गोपालगंज सीट पर आरजेडी कैंडिडेट को पहले राउंड के बाद 2713 वोट आए। हालांकि, दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने बढ़त बना ली। उन्हें आरजेडी कैंडिडेट से 335 वोट ज्यादा आए हैं। आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता पहले राउंड में बढ़त के बाद दूसरे राउंड में पिछड़ गए। हालांकि, जल्द ही उन्होंने वापसी जरूर की लेकिन 8वें राउंड की काउंटिंग तक वो बीजेपी उम्मीदवार से पीछे ही चल रहे।
गोपालगंज में आरजेडी आगे, फिर बीजेपी ने बनाई बढ़त
गोपालगंज और मोकामा दोनों ही असेंबली सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई। गोपालगंज में पोस्टल बैलेट की गिनती जल्द संपन्न हो गई। कुल 50 वोट बैलेट पोस्टल में मिले थे। जिसमें आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता आगे रहे। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हुई। पहले राउंड के बाद आरजेडी ने बढ़त बनाई लेकिन दूसरे राउंड में बीजेपी आगे निकल गई। इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार ने बढ़त बरकरार रखी।
मोकामा में आरजेडी की नीलम देवी को बढ़त
मोकामा विधानसभा सीट पर शुरू से ही आरजेडी की बढ़त देखने को मिली। पहले-दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी ने बढ़त बना लिया। आरजेडी को 9435 वोट आए। वहीं बीजेपी की सोनम देवी को 5491 मत मिले। आरजेडी ने बीजेपी से 3944 वोट की बढ़त बनाई। वहीं चौथे राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी 5690 मतों से आगे निकल गई। नीलम देवी को 15882वोट आए, उधर, सोनम देवी 10191 वोट मिले।