बिहारः दुर्गा पूजा समापन कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस, बंदूक की नोक पर लगे ठुमके

मधेपुरा. 9 दिनों की मां दुर्गा की उपासना के बाद उनकी विदाई हो चुकी है. वहीं दुर्गा पूजा समापन के उपरांत बिहार के मधेपुरा जिले में शुक्रवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. खबर है कि इस समापन कार्यक्रम में बार बालाओं से बंदूक की नोक पर जमकर ठुमके लगवाए गए हैं. कार्यक्रम मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरा झरकाहा पंचायत के चौराहा गांव में आयोजित किया गया था. बताया जाता है कि यह आयोजन मेला समिति के अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार यादव के द्वारा बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के किया गया था.

कार्यक्रम में मुखिया कुंदन कुमार के चालक अनिल मेहता मंच पर हथियार लहराते देखे गए हैं. इस संबंध में शंकरपुर थाना अध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति द्वारा किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी. यहां तक कि पूजा पंडाल का परमिशन भी अनुमंडल से नहीं लिया गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बंदूक लहराने से जुड़े सवाल पर उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन और वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

वहीं एसपी राजेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है. वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
एक अन्य घटना में समस्तीपुर में बार बालाओं के अश्लील डांस के दौरान जमकर मारपीट हुई है.

घटना उजियारपुर के लोहागीर गांव की है. यहां दुर्गा पूजा के समापन के मौके पर शुक्रवार को ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इसी दौरान अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चले हैं.