Bihar News : अपहरण नहीं, छपरा पुलिस ने उठाया था… वर्दी में लुटेरा निकला बीएमपी 5 का जवान जानिए हैरान कर देने वाला खुलासा

चौंकाने वाली बात ये है कि बीएमपी के जवानों ने यह घटना वर्दी में ही अंजाम दी। उन्होंने व्यवसायी से 60 लाख रुपए के सोने के गहने और 5 लाख रुपए कैश लूट लिए थे। फिलहाल दो आरोपी जवानों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जवानों की गिरफ्तारी के बाद हर कोई हैरान है कि जिसे लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया। उसी ने इस तरह का अपराध किया।

वर्दी में दिया लूट को अंजाम
दरअसल, ये साजिश का हिस्‍सा थी। असल में बीएमपी पुलिस के दो जवानों को स्‍वर्ण व्‍यवसायी से लूट मामले में छपरा पुलिस ने ही उठाया था। यह घटना पिछले 5 सितंबर को अंजाम दी गई थी। घटना में बिहार पुलिस के जवानों स्‍वर्ण व्‍यवसायी से सोने लूट लिए गए थे। चौंकाने वाली बात ये है कि बीएमपी के जवानों ने यह घटना वर्दी में ही अंजाम दी। उन्होंने व्यवसायी से 60 लाख रुपए के सोने के गहने और 5 लाख रुपए कैश लूट लिए थे। फिलहाल दो आरोपी जवानों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जवानों की गिरफ्तारी के बाद हर कोई हैरान है कि जिसे लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है उसी ने इस तरह का अपराध किया।

रूपसपुर से ही छपरा पुलिस ने बीएमपी के जवान को उठाया
बताते चलें कि 5 सितंबर को छपरा के भगवान बाजार थाना इलाके में जेल गेट के पास कारोबारी से 60 लाख के गहने और पांच लाख कैश लूट लिए गए थे। स्वर्ण व्यवसायी यूपी के बरेली के रहने वाला है। छपरा की स्पेशल पुलिस टीम ने शनिवार को इस मामले का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की। पटना पुलिस की मदद से रूपसपुर थाना इलाके के महुआबाग से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान शशि भूषण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एक और जवान पंकज को भी दबोच लिया गया।