बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishna Shastri) बिहार की राजधानी पटना में हनुमंत कथा करने गए थे. भाजपा सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) खुद अपनी गाड़ी में धीरेंद्र शास्त्री को बैठाकर कथा स्थल तक ले गए. धीरेंद्र शास्त्री पटना से लौट चुके हैं लेकिन अब बिहार पुलिस ने उन पर और सांसद मनोज तिवारी पर एक्शन लिया है.
पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री और मनोज तिवारी पर लिया एक्शन
Aaj Tak
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व भोजपुरी एक्टर और गायक और भाजपा से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी खुद बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री को लेने एयरपोर्ट पहुंचे थे. दोनों जिस गाड़ी से रवाना हुए उस पर मध्य प्रदेश का नंबर प्लेट लगा था. बताया जा रहा है कि दोनों एयरपोर्ट से होटल पनाश गए. मनोज तिवारी और धीरेंद्र शास्त्री में से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाया था. बिहार पुलिस ने इस ट्रैफ़िक नियम के उल्लंघन पर सख़्त कार्रवाई की है. जिस गाड़ी में दोनों बैठे थे उस गाड़ी का 1000 रुपये का चालान काटा गया है.
35 लाख श्रद्धालु शामिल हुए
Facebook
पटना के पास नौबतपुर में धीरेंद्र शास्त्री की कथा थी. पांच दिनों तक यान 13 मई से 17 मई तक चली कथा में तकरीबन 35 लाख लोगों ने हिस्सा लिया.
कथा खत्म करके लौटते समय धीरेंद्र शास्त्री ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात-चीत कै. शास्त्री ने बिहार की तारीफ़ करते हुए कहा कि बिहार बहुत प्यारा है. लोगों को उन्होंने राम राज्य और हिन्दू राष्ट्र की तरफ़ बढ़ने को कहा.
बाबा पटना से मध्य प्रदेश चार्टर्ड प्लेन के ज़रिए गए. इस पर भी राजनीति शुरू हो चुकी है. आरजेडी-जेडीयू के कुछ नेताओं ने सवाल उठाया कि बाबा के पास चार्टर्ड प्लने कहां से आया. बाबा के दर्शन के लिए पटना हवाई अड्डे के रनवे पर भी भीड़ पहुंच गई थी, इस पर भी सवाल उठाया जा रहा है.