उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुरुवार को बढ़ापुर वन रेंज में नर हाथी का शव पड़ा मिला, वन अधिकारियों का कहना है कि दो हाथियों के आपसी संघर्ष के दौरान मौत होने की बात सामने आई है।

बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की बढ़ापुर वन रेंज में एक नर हाथी का शव मिला है। वन कर्मियों की टीम को हाथी के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। सूचना पर डीएफओ नजीबाबाद ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। हाथी के मौत की वजह हाथियों का संघर्ष बताई गई है।उत्तराखंड सीमा से लगे बढ़ापुर वन रेंज के कक्ष संख्या-1 में बुधवार सुबह वनकर्मियों गश्त के दौरान एक हाथी मृत पड़ा मिला। हाथी के शरीर पर गहरे चोट के निशान थे। बढ़ापुर वन रेंज अधिकारी कपिल कुमार की उपस्थिति में डीएफओ नजीबाबाद डॉ. मनोज शुक्ला ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।