उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुरुवार को बढ़ापुर वन रेंज में नर हाथी का शव पड़ा मिला, वन अधिकारियों का कहना है कि दो हाथियों के आपसी संघर्ष के दौरान मौत होने की बात सामने आई है।
उन्होंने बताया कि जिस हाथी की मौत हुई है, वह व्यस्क नर था। जिसकी उम्र 15 वर्ष से अधिक थी। घटनास्थल के आसपास एक और हाथी के पांव के निशान भी मिले हैं। वन कर्मियों का अनुमान है कि दो हाथियों में संघर्ष हुआ होगा।
डीएफओ का कहना है कि संघर्ष के बाद दूसरा हाथी उत्तराखंड की कोठड़ी रेंज की ओर निकल गया। कोठड़ी रेंज की ओर जाते हुए दूसरे हाथी के पांव के निशान भी मिले हैं।
बृहस्पतिवार को बड़ा प्रबंध रेंज पहुंची इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई) बरेली की टीम ने डॉ. कालीकरण और नगीना पशु चिकित्सालय के डॉ. कौशल किशोर के नेतृत्व में हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया।