पांवटा साहिब, 01 सितंबर : उपमंडल में पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं, जिनमें से 7 मोटरसाइकिल चोरी के विभिन्न मामलों में वांछित है, जबकि 13 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट पाए गए हैं। पुलिस इन्हें वेरीफाई करने में लगी हुई है। वही पुलिस ने गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में अभी कई और खुलासे होने की भी संभावना है।
मिली जानकारी के मुताबिक
ये बाइक चोर गैंग पिछले 2 महीने से सक्रिय था। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा पिछले 3 दिन से शहर व आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चैकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी अशोक चौहान के नेतृत्व में बनी तीन पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए 20 मोटरसाइकिल बरामद किए है।
कुछ दिनों पहले पांवटा साहिब थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रिंस पुत्र विक्की पर पहले भी बाइक चोरी के तीन मामले दर्ज है। आरोपी माजरा का रहने वाला है।
प्रिंस मोटरसाइकिल की चोरी को अंजाम देता है। चोरी के बाद इसे मोटर मैकेनिक अनिल कुमार गांव क्यारदा के पास पहुंचाया जाता है जो मोटरसाइकिल का चैसी नंबर व इंजन नंबर टेम्पर कर देता है। वहीं गैंग के दो अन्य व्यक्ति चोरी किए गए मोटरसाइकिल को बेचने में भूमिका निभाते हैं। इन आरोपियों के द्वारा मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अलग-अलग करके भी बेचा जाता है। वहीं कुछ बाइक कबाडियों को भी बेच दी जाती है। बाइक गैंग मोटरसाइकिल को 2500 से 10000 रुपए तक स्थानीय लोगों को या हरियाणा में देते है।
उधर, डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को 2 तारीख तक पुलिस रिमांड में शामिल किया गया है। इस दौरान इनसे पूछताछ की जाएगी। फ़िलहाल ये बताना मुश्किल है कि गैंग में और कितने लोग शामिल है।