हिमाचल में ‘बाइक चोर गिरोह’ का पर्दाफाश, टुकड़ों में मिले कलपुर्जे…मैकेनिक-कबाड़ी भी काबू

हिमाचल की जोगिंद्रनगर पुलिस घर के आंगन से चोरी बाइक की तलाश में लगी हुई थी। तार जुड़ते-जुड़ते गिरोह के गिरेबान तक पहुंच गए। दरअसल, 31 अगस्त 2021 को जोगिंद्रनगर पुलिस थाना के अंतर्गत घर की बालकनी से बाइक नंबर एचपी 29बी-6851 चोरी हो गई।

इसके बाद 17 सितंबर 2021 को पल्सर बाइक नंबर एचपी28ए-2605 चोरी हुई। 27 जनवरी 2022 को बाइक नंबर एचपी68-6483 चोरी हो गई। लगातार बाइकों की चोरी से पुलिस का माथा ठनक गया। खाकी को ऐसा महसूस हुआ कि हो न हो, गिरोह सक्रिय है।

शिद्दत से जांच में जुटी पुलिस की मेहनत उस समय रंग लाई, जब एक आरोपी गोविंद को बैजनाथ से दबोच लिया गया। कड़ी पूछताछ पर गोविंद ने कबूल लिया कि तीनों ही बाइक  चोरी में उसका हाथ है। साथ ही इस बात का भी खुलासा हो गया कि दो बाइकों को सकड़ी में मैकेनिक मुकेश कटोच को बेचा है।

इसके अलावा एक बाइक पठानकोट में बेची गई है। इस बात को भी कबूल लिया कि कई बाइकों को कांगड़ा जिला से चोरी कर बेचा है। इन्हें पंजाब में बेचा गया है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी गोविंद सिंह मौका-ए-वारदात पर बस में आता था। इसके बाद मोटर साइकिल का झटके से लॉक तोड़कर तार से बाइक को स्टार्ट कर ले जाता था।

जांच में जुटी पुलिस टीम ने मैकेनिक मुकेश कटोच पुत्र सुभाष चंद कटोच को काबू किया। उसकी निशानदेही पर बाइकों को टुकड़ों में बरामद किया गया। साथ ही कलपुर्जे भी कब्जे में लिए गए। इस बात का भी खुलासा हुआ कि गोविंद द्वारा दो बाइकों के चैसी व ईंजन को बैजनाथ के एक कबाड़ी राकेश महाजन को बेचा गया था।