कौलावालांभूड में टकराई बाइकें, सड़क पर तड़प रहे घायल के लिए प्राणरक्षक बने 108 कर्मी…

कौलावालांभूड में शुक्रवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद एक बाइक सवार मौके से भाग निकला। जबकि दूसरा बाइक चालक चोटिल होने की वजह से सड़क के किनारे दर्द से कराहता रहा। संयोग से 108 एंबूलेंस का हाॅट-स्पाॅट नजदीक ही था। तुरंत ही 108 की ईएमटी कोमल व पायलट अर्जुन मौके पर पहुंचे। बगैर देरी के प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया।

घायल अवस्था में मेडिकल काॅलेज लाया गया बाइक चालक।

108 कर्मियों ने घायल के रिश्तेदारों या करीबियों के पहुंचने का इंतजार नहीं किया। प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ही 108 कर्मी 42 वर्षीय अरुण चौहान को लेकर सीधे डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज (Dr. YS Parmar Medical College Nahan) पहुंच गए। तीमारदारों के पहुंचने तक 108 कर्मियों ने ही घायल की तीमारदारी की व्यवस्था भी की।

हालांकि, घायल को गहरी चोटें नहीं लगी है। 108 कर्मियों की तारीफ इस कारण भी बनती है, क्योंकि ईएमटी कोमल व पायलट अर्जुन ने रोगी वाहन को उपलब्ध करवाने में किन्तु-परंतु नहीं किया। साथ ही इंसानियत की मिसाल भी पेश की। अंतिम समाचार तक घायल की हालत स्थिर है।

उधर, एक अन्य जानकारी के मुताबिक घायल के तीमारदारों के अस्पताल पहुंचने के बाद ही 108 कर्मियों ने अपना रास्ता पकड़ा।