जनपद में दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार बरमाणा पुलिस ने कंदरौर सड़क पर नाका लगाया था। इसी दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तलाशी के दौरान स्कूटी सवार से 1.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस की एसआईयू टीम ने एनएच शिमला मटौर पर भगेड़ स्थित एक राहगीर से 2.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जानकारी के अनुसार युवक सड़क किनारे पैदल जा रहा था। जो पुलिस को देख घबरा गया। युवक ने जेब से कोई वस्तु निकालकर फेंकी। जिसमें से 2.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान विकास कुमार निवासी मसौर तहसील घुमारवीं व प्रवीण कुमार राम निवासी सलनू के रूप में हुई है।
डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।