बिलासपुर : आवारा बैल के हमले से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु आम जनमानस के लिए जानलेवा बनते जा रहे है। ताजा मामले में बिलासपुर जिला के लुंडा गांव में एक आवारा बैल ने 75 वर्षीय बुजुर्ग को लहूलुहान कर दिया है। मामले में घायल बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय संतराम गांव लुंडा डाकघर बैरी, तहसील सदर बिलासपुर सामान लाने के लिए बैरी चौक गया था। इस दौरान वहां पर आवारा  पशु ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। स्थानीय दुकानदारों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया,जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बेसहारा पशुओं के हमले में जहां राहगीर और वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। वहीं कई लाेग मौत का ग्रास बन गए हैं।  सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवर लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। इन जानवरों के कारण बाजारों में आने वाले लोग भी भयभीत हैं। कभी भी जानवरों द्वारा उन पर हमला कर दिया जाता है। वहीं इसका सीधा खामियाजा वाहन चालकों और लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

बता दें कि बिलासपुर जिला में अब तक करीब 15 लोगों की मौत आवारा पशुओं के हमले में हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं।