भराड़ी (राकेश): बिलासपुर जिले के अंतर्गत आती तहसील भराड़ी के गांव मिहाड़ा के अभय नूर पुत्र नरेश शर्मा का चयन सेना में लैफ्टिनैंट पद के लिए हुआ है। अभय नूर के पिता नरेश शर्मा सुरंगनी चंबा में डीएवी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और माता अंजना शर्मा एक निजी स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। अभय के पिता ने बताया कि उसका बचपन से ही सेना में जाने का मन था और उसके इस जज्बे ने यह कर दिखाया क्योंकि वह दिन-रात कड़ी मेहनत करता था।
उसकी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब और करनाल से हुई। उसके उपरांत 9वीं से जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई गुरुकुल कुरुक्षेत्र से की। अभय नूर ने कपूरथला में चल रहे एसएसबी इंटरव्यू में सफलता हासिल की, जिसके फलस्वरूप भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट के पद के लिए चयन हुआ। उन्होंने बताया कि परिवार से कोई न कोई सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं
और उसी परंपरा को निभाते हुए अब अभय नूर का चयन लैफ्टिनैंट पद के लिए हुआ। अभय नूर के ताया सतीश शर्मा कैप्टन रैंक से सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। अभय नूर ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।