बिलासपुर : मिनर्वा संस्थान के आर्यन व शिवांश ने उत्तीर्ण की NDA परीक्षा

 मिनर्वा संस्थान घुमारवीं के आर्यन व शिवांश ने एनडीए की परीक्षा पास कर संस्थान का नाम रोशन किया है। जिला बिलासपुर के घुमारवीं स्थित मिनर्वा संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर दोनों ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है। दोनों विद्यार्थी अप्रैल माह में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित एन.डी.ए. लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी बनने की राह की ओर कदम बढ़ा रहे है।

दोनों एस. एस. बी. साक्षात्कार को उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी बन सकते है। पिछले दो सालों से दोनों मिनर्वा संस्थान से अपनी 10+1 और 10+2 की नियमित पढ़ाई के साथ-साथ जे.ई.ई. और एन.डी.ए. जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी प्राप्त कर रहे थे। आर्यन व शिवांश ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। दोनों का कहना है कि बचपन से ही उन्होंने सेना में जाने का सपना देखा है।

इस मौके पर मिनर्वा संस्थान के संस्थापक व संयोजक प्रवेश चंदेल व राकेश चन्देल ने इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।