बिलासपुर : एम्स हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल

बिलासपुर, 07 सितंबर : जिला के एम्स हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें जो सैलरी देने का वादा किया था वह उन्हें नहीं दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा उन्हें लगभग 19000 मासिक देने की बात की गई थी, लेकिन 10000 के करीब उन्हें सैलरी दी जा रही है, जिसके चलते उन्होंने कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया है। जिला के एम्स हॉस्पिटल के कर्मचारियों का यह भी कहना है कि उनसे

स्टाम्प पेपर लिया गया है, जबकि कहीं भी स्टाम्प पेपर नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि कंपनी उनके स्टांप पेपर भी वापस करें नहीं तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

सफाई कर्मचारी पूरा कूड़ा-कचरा यहां तक कि आसपास के क्षेत्र की सफाई भी करते हैं, लेकिन जो उनका वेतन मान है वह उचित नहीं है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें पूरा वेतनमान दिया जाए और हर साल इसे बढ़ाया भी जाए।