विश्व विख्यात धार्मिक स्थलों को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सजग हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मंदिरों को लेकर एक प्लान तैयार कर रहे हैं। वित्त विभाग व पर्यटन विभाग में इसे लेकर विचार-विमर्श चला हुआ है। समय के साथ इन धार्मिक स्थलों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी।
यह बात हिमाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना ने श्री नैना देवी मंदिर में रविवार को परिवार सहित पूजा अर्चना करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कही। इस दौरान जिलाधीश बिलासपुर आबिद हुसैन, मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल व अधिकारी विपिन ठाकुर भी मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी की पहाड़ी पर अक्सर होने वाले भूस्खलन को लेकर जिलाधीश बिलासपुर ने जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को बुलाया जोकि पूरी तरह इस बारे में अध्ययन करेंगे। इसके लिए अगर प्रदेश सरकार की तरफ से किसी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ी तो जरूर मुहैया करवाई जाएगी।