बिलासपुर : केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये पर युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में कॉलेज चौक से गुरुद्वारा चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ निकाला गया। इस मौके पर युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके गुबार निकाला। साथ ही इस मौके पर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

युवाओं को सम्बोधित करते हुए आशीष ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह साजिशें रचकर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। उससे जनता में भारी रोष की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार षड़यंत्र रच रही है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जिस तरह से जनता में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है केंद्र सरकार सदमे में आ गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शहीदों के परिवार से है उनकी आवाज को केंद्र सरकार चाहकर भी दबा नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि जब संसद में राहुल गांधी ने सवाल किया था कि अडानी जो कि दुनिया के अमीर व्यक्तियों मे 609 नम्बर पर था वह इतने कम समय मे दूसरे नम्बर पर कैसे पहुंच गया। उनके पास 20000 करोड़ की सम्पति कहां से आ गई। केंद्र सरकार के पास राहुल गांधी के सवाल का कोई जवाब नहीं था। इस प्रकरण के भयभीत होकर केंद्र सरकार ने राहुल गांधी के खिलाफ षड़यंत्र रचा।

आशीष ठाकुर ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द राहुल गांधी की सदस्यता बहाल की जाए अन्यथा युवा कांग्रेस का आंदोलन और उग्र होगा। इस मौके पर जिला युंका महासचिव जतिन ठाकुर, जिला युंका सचिव सुनील ठाकुर,सदर युंका अध्यक्ष वीरेंद्र संधू,श्री नैना देवी अध्यक्ष कुलवीर भड़ोल,सेवादल सोशल मीडिया संयोजक धीरज शर्मा,सदर युंका उपाध्यक्ष पंकज सांख्यान,अधिवक्ता रोहित शर्मा,एनएसयूआई नेता अनन्या सूद,समी, रिशु,गुगलु,समीर,विकास व अन्य युवा उपस्थित रहे।