Applications invited for the post of direct agent and field officer in the postal department

पैंशन भोगियों के लिए बायोमीट्रिक सक्षम डिजिटल सेवा आरम्भ

डाक विभाग ने केन्द्र एवं राज्य सरकार तथा ईपीएफओ अथवा अन्य पैंशन भोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बायोमीट्रिक सक्षम डिजिटल सेवा आरम्भ की है। यह जानकारी आज यहां अधीक्षक डाकघर सोलन हेमशंकर ने दी।
उन्होंने कहा कि पैंशनभोगी इस सुविधा का लाभ अपने घर पर डाकिए के माध्यम से अथवा समीप के डाकघर में उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब पैंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पैंशन विभाग या पैंशन संवितरण एजेंसी के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से कागज रहित है।

उन्होंने कहा कि जीवन प्रमाण पत्र की प्राप्ति के लिए पैंशनधारक को अपने साथ मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड, पैंशन भुगतान पासबुक, बैंक अथवा डाकघर बचत खाता पासबुक साथ रखनी होगी। यह सुविधा डाकघरों में 70 रुपए के शुल्क पर उपलब्ध है।
हेमशंकर ने कहा कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र पैंशनभोगी के मोबाइल पर पैंशनभोगी द्वारा भेजी गई प्रमाण आईडी के साथ तुरंत जनरेट हो जाता है। प्रमाण पत्र का विवरण पैंशन विभाग के साथ स्वचालित रुप से अद्यतन हो जाता है।
उन्होंने सभी पैंशनभोगियों से आग्रह किया कि इस सुविधा का लाभ उठाएं।