क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आज से लगेगी बायोमैट्रिक मशीन से डॉक्टरों की हाजिरी

हाई कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक सरकारी संस्थान में बायोमेट्रिक मशीन का लगना अनिवार्य कर दिया गया है जिसके चलते क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी बायोमेट्रिक मशीन को स्थापित किया गया है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हुआ है जिसके चलते सोमवार के दिन अधिकतर डॉक्टरों ने बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से अपनी हाजिरी लगाई है लगभग 22000 की लागत से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में बायोमेट्रिक मशीन को स्थापित किया गया और लगभग सभी डॉक्टरों की रजिस्ट्रेशन का कार्य संपन्न हो चुका है।

एम एस सोलन एस एल वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी अब बायोमैट्रिक  मशीन स्थापित कर दी गई है बायोमेट्रिक मशीन में अब रजिस्ट्रेशन का कार्य चला है अधिकतर डॉक्टरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है जिसके चलते अब उनकी हाजिरी इसी मशीन के माध्यम से लग रही है बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से अब जो डॉक्टर लेट आते थे उन्हें भी समय पर आकर हॉस्पिटल में अपनी हाजिरी लगानी होगी जिससे हॉस्पिटल को फायदा मिलेगा।