प्रेग्नेंट बिपाशा बसु ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बोल्ड फोटोशूट कराया। उन्होंने जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, बवाल मच गया। हर तरफ उनकी फोटो वायरल होने लगी। लोगों ने इस तरह से फोटोशूट कराने पर उनकी क्लास लगा दी। आइये आपको बताते हैं कि आखिर लोगों को गुस्सा क्यों आ रहा है।
पति करण सिंह ग्रोवर ने लुटाया प्यार
43 साल की बिपाशा के इस पोस्ट पर उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने कॉमेंट किया, ‘मैं उस बॉडी से प्यार करता हूं, जिसमें तुम हो। मैं तुमसे हर समय प्यार करता हूं।’ करण के अलावा आरती सिंह सहित तमाम सिलेब्स ने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है। उनके फैंस को भी ये फोटोशूट पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ लोग हैं, जो इसका विरोध कर रहे हैं।
यूजर्स ने जताया विरोध
बिपाशा के पोस्ट पर यूजर्स के कॉमेंट
कुछ यूजर्स ने बिपाशा के पोस्ट पर कॉमेंट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक ने लिखा, ‘इतनी बेशर्म औरत लग रही हो… तुम एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी को मजाक बना कर रखा है। ऐसे फोटोशूट कराते हो कि प्रेग्नेंट औरत भी शर्मा जाएगी।’
देबिना बनर्जी को भी लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
इससे पहले टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने भी मेटरनिटी फोटोशूट कराया था और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, लेकिन लोगों ने उनका भी विरोध जताया था। कुछ लोगों ने कहा था, ‘लोग अपने इंडियन कल्चर को भूलते जा रहे हैं। वेस्टर्न कल्चर हमारा कॉपी करते और ये लोग को देख लो हद है। इन्हें बॉडी दिखाना है, कुछ भी हो।’