Bira 91 ने किया बीयर कैफे का अधिग्रहण, देश भर में बीयर कल्चर बढ़ाने की है योजना

बियर कैफे के प्रमोटर राहुल और विनीता सिंह के साथ ही इन्वेस्टर मेफील्ड, ग्रेनाइट हिल और आरबी इन्वेस्टमेंट को अब बीरा 91 के शेयर मिल जाएंगे. बीरा 91 ने देशभर में खुदरा कारोबार बढ़ाने के लिए बियर कैफे का अधिग्रहण किया है.

bira-91-partners

बीरा91 का उद्देश्य देश में बीयर कल्चर को बढ़ावा देना है.

नई दिल्ली: भारत की प्रीमियर कंपनी बीरा 91 ने भारत की सबसे बड़ी अल्कोहल चैन बियर कैफे को खरीद लिया है. ऑल स्टाक डील में अब बियर कैफे बीरा 91 की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी बन गई है. बियर कैफे के इन्वेस्टर, जिसमें प्रमोटर राहुल और विनीता सिंह भी शामिल है, इसके साथ ही मेफील्ड, ग्रेनाइट हिल और आरबी इन्वेस्टमेंट को अब बीरा 91 के शेयर मिल जाएंगे. बीरा 91 ने देशभर में खुदरा कारोबार बढ़ाने के लिए बियर कैफे का अधिग्रहण किया है.

देशभर में इस समय बियर कैफे के 33 आउटलेट हैं. इनोवेशन और सप्लाई चैन के मामले में बियर कैफे को अब बीरा 91 की मदद मिलने वाली है. बियर कैफे के चीफ एग्जीक्यूटिव अंकुर जैन ने कहा, “इस डील से बीरा 91 को देश में कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही उसे direct-to-consumer प्लेटफार्म पर फोकस बढ़ाने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि बीरा91 का उद्देश्य देश में बीयर कल्चर को बढ़ावा देना है. इसके साथ ही बीयर कैफे के अधिग्रहण से उन्हें ग्राहकों के बीयर से जुड़े अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

बियर कैफे की मैनेजमेंट टीम में फाउंडर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव राहुल सिंह शामिल है, वह बियर कैफे के कामकाज को देख रहे हैं और बीरा 91 के नए रेस्टोरेंट डिवीजन को वही लीड करेंगे. अब बीयर कैफे लार्ज फॉर्मेट क्राफ्ट बीयर फोकस्ड स्टोर के रूप में काम करने जा रहा है, जिसका ब्रांड नेम बीरा 91 टैपरूम हो जाएगा.

सिंह ने कहा कि बियर कैफे अपने आउटलेट पर अलग-अलग तरह के बीयर बेचती रहेगी. बीरा 91 बियर इनोवेशन और एफिशिएंट सप्लाई चैन में निवेश करना जारी रखेगी, इससे कंपनी की अपनी क्षमता बढ़ेगी. इसके साथ ही उसे टैलेंट का इस्तेमाल करने और स्केल बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी अब सभी सपोर्ट फंक्शन को देखेगी.

इससे बियर कैफे के विस्तार में काफी मदद मिलने की उम्मीद है. देश के 15 शहरों में इस समय बियर कैफे के 33 आउटलेट हैं. यह आउटलेट मॉल, हाई स्ट्रीट और ट्रांजिट हाउस आदि में खोले गए हैं. कोरोना संकट के दौर में भी बियर कैफे ने अपनी किसी आउटलेट को बंद नहीं किया. जिन राज्यों में लॉकडाउन किया गया था, वहां टेंपरेरी रूप से बियर कैफे के आउटलेट को बंद रखा गया.