कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य , सफाई और पुलिसकर्मी सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है | सभी को कोरोना वारियर्स की संज्ञा मिल रही है क्योंकि इन सभी की वजह से ही हम सभी सुरक्षित है | इन सभी कोरोना वारियर्स के लिए समाजिक संस्थाएं बहुत कुछ कर रही है | ताकि उनका मनोबल बढ़ता रहे और वह दोगुनी ऊर्जा के साथ जनता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कार्य करते रहें | आज भी सोलन के बीजेके कॉल सेंटर द्वारा पुलिस कर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए उनके लिए भोजन का प्रबंध कर उनका आभार जताया | वहीँ उनके द्वारा कोविड रोगियों को निशुल्क ऑक्सी मीटर भी उपलब्ध करवाए जा रहे है
अधिक जानकारी में बीजेके कॉल सेंटर के एमडी शोभित आनंद ने कहा कि पुलिस कर्मी दिनरात सोलन वासियों की सुरक्षा के लिए तपती धुप और तेज़ बारिश में सड़कों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं | इस लिए आज उनके द्वारा पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करने के लिए उनके लिए भोजन का प्रबंध किया गया है | उन्होंने कहा कि वह खुद भी कोविड संक्रमित हुए थे तो उन्हें पता चला कि ऐसे समय में रोगियों के पास औक्सी मीटर होना आवश्यक है | लेकिन कुछ लोग गरीबी के कारण ऑक्सी मीटर खरीद नहीं पा रहे है | तो उन्हें आक्सी मीटर उनके द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | ताकि उनका अमूल्य जीवन बचाया जा सके | उन्होंने कहा कि उनके पास 30 ऑक्सी मीटर्स का प्रबंध किया गया है |