रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी का सिरमौर जनपद पंचायत क्षेत्र के सीईओ एसके मिश्रा से बातचीत करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वायरल ऑडियो में विधायक केपी त्रिपाठी जनपद सीईओ से सख्त लहजे पर बातचीत कर रहे हैं. ऑडियो वायरल होने के तुरंत बाद सिरमौर जनपद पंचायत के सीईओ पर प्राणघातक हमला हो गया. हमले के शक की सुई बीजेपी विधायक पर अटक गई है. वहीं पुलिस ने सीईओ की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल बीते दिनों सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी लेने को लेकर बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी के द्वारा जनपद पंचायत के सीईओ एसके मिश्रा से फोन पर बातचीत की गई. इस दौरान बातचीत करते हुए सीईओ के साथ ही विधायक का लहजा सख्त हो गया और दोनों की बातचीत में इतनी गहरी हो गई कि विधायक केपी त्रिपाठी ने सीईओ को देख लेने की धमकी तक दे डाली.
सीईओ एसके मिश्रा तथा विधायक केपी त्रिपाठी की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा. वहीं बीजेपी विधायक की बातचीत किया गया ऑडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके चंद घंटों के भीतर ही जनपद पंचायत के सीईओ एसके मिश्रा के ऊपर प्राणघातक हमला हो गया. इस हमले के शक की सुई बीजेपी विधायक पर आकर अटक गई, हालांकि पुलिस ने तत्काल ही सीईओ की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है,
बताया जा रहा है कि जैसे ही सीईओ और विधायक के बीच की गई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई. विधायक की किरकिरी होने लगी. वही ऑडियो वायरल होने के तुरंत बाद किसी ने जनपद सीईओ के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वही सीईओ की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
इधर सीईओ के ऊपर प्राणघातक हमले के बाद जनपद पंचायत सिरमौर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवीना साकेत ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहां है कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह जनपद कार्यालय सिरमौर को बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी.