कांग्रेस के प्रोटेस्ट पर बोली BJP- गुनाहों को छुपाने के लिए हो रहे प्रदर्शन, चोर मचाए शोर

 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नेशनल हेराल्ड मामले पर राजभवन के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने हमला बोला है. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अपने गुनाहों को छुपाने के लिए धरने- प्रदर्शन करवा रहा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिमला स्थित राज्य सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस अपने नेतृत्व को प्रवर्तन निदेशालय से बचाने के लिए आम जनता को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि ईडी एक पारदर्शी जांच कर रही है और जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

रणधीर शर्मा ने कहा कि इतिहास में यह पहली बार है कि आरोपी प्रवर्तन निदेशालय पर अनुचित दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस ने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे और चोर मचाए शोर की पुरानी कहावत को साबित कर दिया है. लेकिन भारत की जनता जानती है कि सच्चाई क्या है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की संपत्ति हड़प ली है और नेशनल हेराल्ड जर्नल के फंड का कांग्रेस पार्टी ने दुरुपयोग किया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 1930 जहां 5000 स्वतंत्रता सेनानी संगठन बनाने के लिए एक साथ आए, वहीं गांधी परिवार ने 2010 में यंग इंडिया के नाम से एक कंपनी बनाई जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी की हिस्सेदारी 76% रही. कंपनी समाज सेवा के लिए अस्तित्व में आई लेकिन ऐसी कोई गतिविधि नहीं हुई.

गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए देश को लूटा है
रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने रियल एस्टेट के कारोबार के लिए इस कंपनी को रूपांतरित कर लिया था. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार द्वारा गठित कंपनी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि कंपनी में शेयर ट्रांसफर गैरकानूनी था, गांधी परिवार ने यंग इंडिया कंपनी को 90 करोड़ का कर्ज दिया गया था, जिसे तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष ने रद्द कर दिया था. रणधीर शर्मा ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं और उन्हें तथ्यों और आंकड़ों के साथ इसका सामना करना चाहिए. भारत में कांग्रेस पार्टी द्वारा चौतरफा आंदोलन एक बड़ी साजिश का हिस्सा है और वे उसी पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेसियों को गुमराह कर सकते हैं लेकिन जनता सच्चाई जानती है. गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए देश को लूटा है.