चुनाव आते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर आरम्भ हो जाता है सोलर नगर निगम चुनाव में भी इस समय यह दौर चरम सीमा पर पहुंच चुका है भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर अब घोषणा पत्र को लेकर निशाना साथ रहे हैं दोनों एक दूसरे की घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बता रहे हैं राजेंद्र राणा ने तो 2017 के दृष्टि पत्र पर ही सवाल खड़े कर दिए है उनका कहना है कि 2017 में भी भाजपा ने दृष्टि पत्र जारी किया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है और केवल प्रदेश की जनता जुमले बाजी का शिकार हुई है बाइट राजेंद्र राणा
वही डॉक्टर राजीव बिंदल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का काम केवल भ्रम फैलाना उन्होंने पहले सोलन नगर निगम को लेकर भ्रम फैलाए और सोलन की जनता को नगर निगम बनाने के केवल वादे किए ,लेकिन वह केवल हवा हवा हवाई वादे ही रहे भाजपा ने इन वादों को पूरा किया और सोलन को नगर निगम का तोहफा दिया राजीव जिंदल ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है लेकिन कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम करती है|