ओपीएस पर भाजपा कर रही विचार, समाधान निकलने की उम्मीद : हरीश शर्मा

harish sharma general secretary of hamirpur district bjp

हिमाचल में चुनावी दौर के बीच सर्दी बढ़ रही है तो सियासी पारा ऊपर उठ रहा है। इसी बीच कांग्रेस के नेताओं का लगातार भाजपा का दामन थामने का सिलसिला जारी है जिस कारण यह गर्माहट और बढ़ रही है। लिहाजा भाजपा जहां इन नेताओं को अपनी पार्टी के लिए मजबूत स्तंभ…

जालंधर/शिमला : हिमाचल में चुनावी दौर के बीच सर्दी बढ़ रही है तो सियासी पारा ऊपर उठ रहा है। इसी बीच कांग्रेस के नेताओं का लगातार भाजपा का दामन थामने का सिलसिला जारी है जिस कारण यह गर्माहट और बढ़ रही है। लिहाजा भाजपा जहां इन नेताओं को अपनी पार्टी के लिए मजबूत स्तंभ बता रही है तो कांग्रेस का कहना है कि इन नेताओं के जाने से पार्टी को फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो नेता पहले से ही भाजपा के थे। इसी बीच हमीरपुर जिला भाजपा के महामंत्री और ब्लॉक समिति के चेयरमैन हरीश शर्मा ने पंजाब केसरी के अनिल पराशर से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए आश्रय शर्मा पर कहा कि अब पूरा शर्मा परिवार एक ही पार्टी के साथ रहेगा।

सवाल: आश्रय शर्मा ने कांग्रेस छोड़ दी है और कहा कि पिता जी का साथ देंगे, लिहाजा इसका कितना फायदा होगा?
जवाब:
 आश्रय शर्मा ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था। उनके पिता भाजपा से जीतने के बाद मंत्री पद पर रहे लेकिन कुछ गलतफहमियों के कारण उन्होंने यह पद छोड़ दिया था। वे चार साल हमारे साथ जुड़े रहे। हालांकि पार्टी नहीं छोड़ी लेकिन अब वे एक पार्टी के लिए काम करेंगे और उसी के चलते आश्रय शर्मा ने इस्तीफा दिया है और आने वाले समय में पूरा परिवार एक ही पार्टी के लिए काम करेगा।

सवाल: लेकिन कौल सिंह ठाकुर कहते हैं कि भाजपा के पास अपने नेता नहीं हैं, तो कांग्रेस के अच्छे नेताओं का आयात कर रही है? 
जवाब: आयात करना, यह लांछन लगाया जा रहा है। हर्ष महाजन ने अपने 45 साल कांग्रेस पार्टी को दिए हैं लेकिन जिस तरह से उनकी बातें मीडिया में आई हैं, उससे लगता है कि कांग्रेस उनका शोषण कर रही थी और ऐसा लगता है कि महाजन जबरदस्ती पार्टी में ठहरे हुए थे। हर्ष महाजन के भाजपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

सवाल: प्रधानमंत्री की बिलासपुर रैली बारे कांग्रेस कहती है कि चुनावों में फायदा लेने के लिए आधे-अधूरे एम्स का उद्घाटन किया?
जवाब:
 देखिए, विपक्ष में बैठी कांग्रेस का विरोध करना लाजमी था लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने अपने कार्यकाल में किसी प्रोजैक्ट का शिलान्यास किया और उदघाटन किया। कांग्रेस को ये देखना चाहिए था कि जब जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने ये सारी चीजें सुनिश्चित करवार्ईं तब कांग्रेस जमीन तक उपलब्ध नहीं करवा पाई थी। जब हमारी सरकार आई तो एम्स बनकर तैयार हुआ।