भाजपा ने विकास के नाम पर पाँच साल सरकाघाट के दफ़्तर धर्मपुर बदलनें का ही किया काम – विक्रमादित्य सिंह

भाजपा ने विकास के नाम पर पाँच साल सरकाघाट के दफ़्तर धर्मपुर बदलनें का ही किया काम – विक्रमादित्य सिंह

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व सरकाघाट के युवा नेता यदोपती ठाकुर ने सरकाघाट में एक जनसभा का आयोजन किया । इस आयोजन में पूर्व युवा कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश कोंग्रेस महासचिव विधायक शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह , राष्ट्रीय युवा कोंग्रेस महासचिव प्रभारी हिमाचल प्रदेश अमरप्रीत सिंह लाली , युवा कोंग्रेस मंडी जिला प्रभारी योगेश हांडा , युवा कोंग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण ठाकुर पहुँचे।
विक्रमादित्य सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोज़गार युवाओं की फ़ौज खड़ी हो गई है ।छोटे से राज्य हिमाचल प्रदेश में बेरोज़गार युवाओं की संख्या 10-12 लाख है ।प्रदेश कर्जे के बोझ से दबा है। युवा कोंग्रेस प्रदेश भर में रोज़गार संघर्ष यात्रा चलाए हुए हैं और आज यह यात्रा सरकाघाट पहुँची है ।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आगामी दो महीनो के बाद प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार बनना तय है । कांग्रेस सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर OPS बहाल किया जाएगा , युवाओं के लिए रोज़गार , 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1500 ₹ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पाँच साल सिर्फ़ धर्मपुर और सराज में नौकरियां और विकास किया है जबकि वोट प्रदेश के विकास के नाम पर लिए थे
राष्ट्रीय युवा कोंग्रेस महासचिव अमरप्रीत सिंह लाली ने कहा कि देश भर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चली हुए है। उसी के तहत राहुल गांधी के आदेश अनुसार हिमाचल में भी युवा कोंग्रेस प्रदेश के युवाओं तक पहुँचने का कार्य कर रही हैं।
यदोपती ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकाघाट कोंग्रेस का बनवास अब ख़त्म होने वाला हैं। जिस के चलते उन्होंने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में पिछले 60 दिनो से परिवर्तन यात्रा चलाई हुई है। जिस में उन्होंने विधानसभा के हर व्यक्ति तक पहुँचने का कार्य किया है। सरकाघाट में जितना भी विकास हुआ हैं वह सिर्फ़ कोंग्रेस पार्टी व स्वर्गीय राजा वीरभद्र की देन हैं। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है उस दिन से सरकाघाट के विकास को ग्रहण लग गया है । विकास कि बात तो छोड़ो मगर सरकाघाट के दफ़्तरों को धर्मपुर बदलने का काम हुआ। जिस का कांग्रेस पहले दिन से विरोध कर रही है । मगर स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कान पर जूं तक नही रेंगी।
कोंग्रेस सरकार आते ही सरकाघाट को उसका छिना हक़ वापिस दिलाया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर ने भी भाजपा सरकार की जम कर आलोचना की।जनसभा के सफल आयोजन पर यदोपती ठाकुर ने कोंग्रेसी कार्यकर्ताओँ , युवा कोंग्रेस , महिला कोंग्रेस , सेवादाल , इंटक़ ,एनएसयुआई , महिला मंडलो , युवा मंडलो , ग्राम प्रधानो सभी का धन्यवाद किया और मुख्य अतिथि विक्रमादित्य सिंह को आश्वासन दिलाया कि सरकाघाट सीट कोंग्रेस की झोली में डाल कर हिमाचल में कोंग्रेस की सरकार बनायी जाएगी।इस अवसर पर पूर्व ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष शशि शर्मा रिटायर्ड एमएस डॉक्टर पन्ना लाल वर्मा शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी गुलेरिया कांग्रेस लीगल सेल सदस्य अधिवक्ता नरेश शर्मा केके वर्मा सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर अपने समर्थकों सहित शामिल हुए परंतु पूर्व मंत्री रंगीला राम राव और उनके समर्थकों ने पूर्णतया दूरी बनाए रखी। ना तो पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन वर्मा शामिल हुए ना ही युंका अध्यक्ष अखिल गुप्ता जिससे पार्टी की गुटबाजी जाहिर हो गई।