पीड़ित परिवारों ने जिला सचिव श्रवण चंदेल का किया धन्यवाद
जिला सचिव ने कहा समाज देगी संस्था मदद करने को आए आगे
नालागढ़ के मंझोली पंचायत के गांव झिडा में 11 तारिक को बिजली की तारो में शॉट सर्किट होने की वजह से 15 घर जलकर राख हो गए थे उन घरों में रखा सारा सामान जल कर रख हो गया था पीड़ित परिवारों के पास न तो खाने का सामान बचा था ना ही रहने को घर आगजनी के बाद कुछ समाज सेवी संस्थाओं ने खाने का सामान दिया था
इसी के तहत जिला सचिव श्रवण चंदेल पीड़ित परिवारों के साथ दुख सांझा किया उन्होंने पीड़ित परिवारों को मौके पर जाकर पंखे व चारपाइयां बांटी श्रवण चंदेल ने बताया की आगजनी के बाद पीड़ित परिवारों के पास सोने के लिए न तो बिस्तर बचे थे ना ही छत बची थी छोटे बच्चे व सारा परिवार इतनी गर्मी में जमीन पर सो रहा था इसलिए उन परिवारों को गर्मी को देखते हुए 15 पंखे व 15 चारपाइयां दी उन्होंने कहा की इस दुख की स्तिथि में सबका फर्ज बनता है की वह पीड़ित परिवारों की मदद करे उन्होंने आम जनता से अपील की है की सभी आगे बढ़ कर पीड़ित परिवारों की मदद करे और इन परिवारों को सबसे ज्यादा ज़रूरत छत की है इसलिए सभी इन परिवारों को छत बनाने के लिए मदद करे