भाजपा सरकार ने छीनी कर्मचारियों की पेंशन, बेरोजगारी का बढ़ा आंकड़ा: प्रियंका गांधी…

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में पहुंची. इस दौरान प्रियंका गांधी ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा की बीजेपी सरकार के शासनकाल में कमरतोड़ महंगाई है, खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं. किसानों और बागवानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है.

वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलड़वाड़ किया है. हर भर्ती में घोटाला है. चाहे वह पुलिस भर्ती हो, शिक्षकों की भर्ती हो हर जगह घोटाला ही घोटाला नजर आता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों से ओपीएस छीना जिनका प्रदेश के विकास में योगदान है. प्रियंका गांधी ने कहा कांग्रेस सरकार में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाएगा.
प्रियंका गांधी ने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश का गठन हो रहा था तो कई लोगों ने विरोध किया. कई कहते रहे पहाड़ी प्रदेश नहीं चलेगा. इंदिरा गांधी और यशवंत सिंह परमार ने हिमाचल प्रदेश बनाया. यहां समर्पण की परंपरा है। हिमाचल के लोगों में खुदारी है, परंपरा बनाई है उसे नहीं बदल सकते. जो पांच पांच साल वाली सरकार बदलने की परंपरा बनाई है वो बड़ी अच्छी है. नेताओं को अपनी सच्चाई का पता चलता है.
वहीं, छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह ने तरह छत्तीसगढ़ में पुरानी पेशन स्कीम की बहाली की गई है, उसी तरह हिमाचल में भी ओपीस को बहाल किया जाएगा. उन्होंने कहा बीजेपी पूछती है कि कांग्रेस के ओपीएस बहाली के लिए पैसा कहां से आएगा. इसका जबाव में बीजेपी सरकार को देना चाहता हूं जैसे कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपने कर्मचारियों को ओपीएस दे रही है उसी तरह हिमाचल में भी दी जाएगी
May be an image of 1 person and text