After walking 8 km, Kuldeep Singh Rathore took a jibe at BJP

भाजपा सरकार उपचुनावों में अपनी हार सामने देख कर गई बौखला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि, सेब के दाम गिरने से बागवान चिंतित है। बागवान  बहुल क्षेत्रों में, मातम का माहौल है। कांग्रेस ने अडानी स्टोर के बाहर प्रदर्शन कर ,सरकार को चेताया है। अडानी ने हिमाचल प्रदेश में जो स्टोर बनाये हैं, उसके लिए जमीन इसी शर्त पर दी थी कि ,वह यहां के बागवानों को सेब के उचित मूल्य देंगें । उन्होंने कहा कि, जब से देश में, मोदी सरकार बनी है तब से उनका रवैया बदल गया है। प्रदेश के बागानों में, हताशा का माहौल है। एचपीएमसी के कोल्ड स्टोरेज का इस्तेमाल ,बागवानों के बजाए अडानी कर रहा है। कुलदीप राठौर ने कहा कि, बागवानी मंत्री को बागवानी की कोई समझ नही है। उनका बयान उनकी ,मानसिकता को दर्शाता है।

खुले में सेब बेचने के बयान  देने वाले को, बागवानी मंत्री बने रहने का कोई हक़ नही है। वह खुद बागवानों का हाल ,जानने कहीं जाते नही है लेकिन, जो मंत्री जा रहे हैं वह अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। उनके बयानों पर ,राठौर ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि,  अगर वह व्यक्तिगत बयानबाजी पर आए तो ,भारद्वाज को खड़े होने के लिए जगह नही मिलेगी। उन्होंने कहा कि, जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं ,बीजेपी अपनी हार देख कर बौखला गई हैं ,इसलिए बीजेपी सरकार के मंत्री, ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। चुनावों को देखते हुए, नए जिले बनाने का शिगूफा छोड़ा जा रहा  है। नए जिले बनाने के लिए काफी खर्च होगा, कर्ज पर चल रही सरकार, पैसा कहाँ से लाएगी? पहले सरकार को, इसकी जानकारी देनी चाहिए। सरकार को जनता को भर्मित करना, छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी ,जीत हासिल करेगी। राठौर ने कहा कि ,सरकार कोरोना को लेकर, दोहरे मापदंड अपना रही है। एक तरफ तो ,कोरोना बढ़ रहा है ,बसों में 50 प्रतिशत सवारियां बिठाई जा रही है ,दूसरी ओर जनमंच कराने की तैयारी हो  रही है। जनमंच में ,भीड़ जुटेगी क्या, उससे कोरोना नही फैलेगा।