प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 अक्तूबर को बिलासपुर की प्रस्तावित रैली ऐतिहासिक होगी। रैली के सफल आयोजन के लिए भाजपा ने 15 कमेटियों का गठन किया है। जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रैसवार्ता में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक…
बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 अक्तूबर को बिलासपुर की प्रस्तावित रैली ऐतिहासिक होगी। रैली के सफल आयोजन के लिए भाजपा ने 15 कमेटियों का गठन किया है। जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रैसवार्ता में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि इस रैली में बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना जिला के एक लाख लोग भाग लेंगे, जिसके लिए रैली स्थल लुहणू मैदान में कुर्सियां लगाई जा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 5 अक्तूबर को सुबह 10 बजे एम्स के हैलीपैड में हैलीकाॅप्टर के माध्यम से आएंगे और वहां पर एम्स का विधिवत शुभारंभ करेंगे तथा एम्स का निरीक्षण भी करेंगे। वहां से प्रधानमंत्री चौपर के माध्यम से लुहणू में आएंगे और यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
3 अक्तूबर, 2017 को लुहणू में हुआ था शिलान्यास
एम्स का प्रधानमंत्री ने 3 अक्तूबर, 2017 को लुहणू में ही शिलान्यास किया था। इसे रिकाॅर्ड समय में तैयार किया गया है। इसका शुभारंभ होने के बाद प्रदेश व बिलासपुर के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पीजीआई नहीं जाना पड़ेगा। त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि इस रैली के सफल आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार शाम को अपने गृहजिला बिलासपुर पहुंचेंगे। इससे पहले वह रविवार सुबह ऊना जिला के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद हमीरपुर जिला में कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे तथा इस रैली के सफल आयोजन को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे। सोमवार को नड्डा बिलासपुर जिला के कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे और रैली के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा भी लेंगे तथा उसके बाद एम्स का दौरा कर वहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इस दौरान प्रदेश शीर्ष नेतृत्व भी मौजूद रहेगा।
रैली स्थल में बारिश से बचाने के लिए लगाए जाएंगे जर्मन हैंगर
त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि एम्स बनने के बाद बिलासपुर की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी तथा बिलासपुर का बसाव भी होगा। उन्होंने कहा कि मंडी रैली के दौरान बारिश से पड़े खलल को ध्यान में रखते हुए लुहणू में जर्मन हैंगर लगाए जाएंगे तथा रैली स्थल व शहर में चुनिंदा जगहों पर एलईडी भी लगाई जाएंगी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, जिला मुख्य प्रवक्ता रूपलाल ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा व जिला प्रवक्ता रोशन लाल ठाकुर व नवीन शर्मा भी मौजूद रहे।