BJP gave tickets to ordinary workers, bypassing familyism, the rebels will not return to the party, Avinash Rai Khanna

भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के निधन पर होल्ली लॉज में जाकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

शिमला, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने आज पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के निधन पर होल्ली लॉज में जाकर उनकी पत्नी रानी प्रतिभा सिंह व उनके परिवारजनों से मिल कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
उन्होंने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह हिमाचल की ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय नेता थे उनकी मृत्यु से जो हिमाचल में एक शून्यक आया है उसकी भरपाई करना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि रानी प्रतिभा सिंह उनके साथ 14वी लोक सभा में सांसद रही है और उनसे काफी पुरानी बातें सांझा हुई ।

उन्होंने कहा कि हम पूर्ण रुप से आश्वासन देते हैं कि कभी भी इस परिवार के लिए हम समाज के नाते काम आ सके तो हम तैयार हैं। हिमाचल डे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं ज़िक्र किया था कि हिमाचल प्रदेश के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का बड़ा योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है , हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए उन्होंने अथक मेहनत की है और एक सच्चे राष्ट्रवादी विचारधारा के नेता के रूप में काम किया।