BJP in-charge Avinash Rai Khanna pays tribute to martyrs on Kargil Vijay Diwas in Shimla

शिमला में भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कारगिल विजय दिवस पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

शिमला , भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह प्रभारी संजय टंडन शिमला ग्रामीण में भाजपा जिला शिमला के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित करगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
भजापा कार्यकर्ताओं के साथ शहीदों को श्रद्धा सुमन अपरित की।
अविनाश राय खन्ना ने कहा भारत कारगिल युद्ध के 22 साल पूरे होने पर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों को याद कर रहा है, भारतीय सेना ने 22 साल पहले अपनी वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई।
उन्होंने कहा कि हमे द्रास और कारगिल मेमोरियल ज़रूर देखना चाहिए, किस प्रकार की कठिन परिस्थितियों में हमारे सैनिक काम करते है उससे हमे भी प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच समझौता हुआ तहत की सर्दियों में दोनों देशों की सेनाएं चोटियों से नीचे आ जायेगी पर इस मौके का पाकिस्तान ने फायदा उठाया और कारगिल पर घुसपैठ की तैयारी की।

उन्होंने कप्तान विक्रम बत्रा के बलिदान को याद करते हुए कहा कि सबसे पहला जत्था विक्रम बत्रा की अध्यक्षता में युद्ध मे उतर था , उनके ज़ज़्बे को देश कभी भूला नहीं सकता कारगिल की कई चट्टानों और पत्थरों पर उनका दिया गया नारा दिल मांगे मोर गूंजता है।
उन्होंने कहा कि हम सब को आपने शहीदों की शहादत को याद रख उससे प्रेरणा लेनी है।
कारगिल विजय दिवस पर कई सेवा निवृत्त सैनिकों और सेना के जवानों की विधवाओं को सम्मानित भी किया गया।
बैठक में जिला अध्यक्ष रवि मेहता, 2017 के प्रत्याशी प्रमोद शर्मा, प्यार सिंह, आशुतोष वैद्य, किरण बावा, ईश्वर रोहल, दिनेश शर्मा, ललित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।