भाजपा बलात्कारियों के दम पर लड़ रही चुनाव, प्रदेश में बच्चियां भी सुरक्षित नहीं: सुप्रिया श्रीनेट…

May be an image of 2 people

हिमाचल में चुनावी सियासत पूरे उफान पर है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. मनाली में दो साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. भाजपा सरकार मुद्दों पर राजनीति नहीं करती हैं बल्कि चुनाव जीतने के लिए बलात्कारियों का सहारा लेती हैं. स्मृति ईरानी ऐसे मामलों में चुपी साधे रहती है. उनसे बाल विकास मंत्रालय लेकर राहुल गांधी का दुष्प्रचार मंत्रालय देना चाहिए.

सुप्रिया श्रीनेट ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि महिला सुरक्षा की बात करने वाली भाजपा शासन में दो साल की बच्चियां भी सुरक्षित नही हैं. मनाली में दो साल की बच्ची से दरिंदगी की गई. वह बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. भाजपा शासित राज्यों में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं. देश भर में बीजेपी शासित राज्यों में यही हाल है. गुजरात का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी बलात्कारीयों के बल पर चुनाव लड़ रही है. क्योंकि गुजरात में चुनाव से पहले 11 बलात्कारियों को रिहा किया गया.
हरियाणा में पेरोल पर आए बलात्कारी बाबा राम रहीम से हिमाचल के मंत्री चुनाव में जीत लिए आशीर्वाद मांग रहें हैं. ऐसे लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कर रहे हैं. हजारों शिकायतें हेल्पलाइन पर की गई हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई. गुड़िया हेल्पलाइन हेल्पलेस हैं.
मंदिरों की राजनीति पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंदिर भाजपा के बाप की जागीर नहीं हैं. हिमाचल गुड़िया मामले में सीबीआई जाँच के बाबजूद कुछ नही निकला, कांग्रेम सरकार आने पर मामले की दोबारा जांच की जायेगी.