कर्नाटक में बोम्मई के काम से BJP नेतृत्व खुश, विधानसभा चुनाव में वहीं होंगे CM उम्मीदवार- अरुण सिंह

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बसवराज बोम्मई ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. (फाइल फोटो- PTI)

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बसवराज बोम्मई ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.

बेंगलुरु. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व बसवराज बोम्मई के काम से खुश है और राज्य विधानसभा चुनाव में उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार वहीं होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘वे बोम्मई और उनके काम से खुश हैं.’

अरुण सिंह से मुख्यमंत्री बोम्मई के प्रदर्शन पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आकलन के बारे में, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुरप्पा की भूमिका, विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाएं और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के संबंध में सवाल किया गया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बोम्मई सरकारों की कल्याणकारी व विकास योजनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि बीजेपी कर्नाटक में कुल 224 में से 150 विधानसभा सीट पर जीत हासिक करके ‘इतिहास’ रचेगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सत्तारूढ़ दल बोम्मई के नेतृत्व में और पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा के मार्गदर्शन में चुनाव लड़ेगा. येदियुरप्पा चार बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पिछले साल जुलाई में बोम्मई को उनकी जगह ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था.

अरुण सिंह ने कहा, ‘बोम्मई मुख्यमंत्री हैं. हम ऐसे समय में चुनाव लड़ने जा रहे हैं जब वह मुख्यमंत्री हैं. इसलिए वही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे इसमें कोई संदेह नहीं है.’ उन्होंने बोम्मई को जमीन से जुड़ा हुआ व एक विनम्र स्वभाव का व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें ‘आम लोगों का मुख्यमंत्री’ कहा जाता है और जनसभाओं में उन्हें लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है.

सिंह ने कहा, ‘कर्नाटक के लोग उन्हें अपने में से एक मानते हैं.’ उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा कर्नाटक के ‘सबसे कद्दावर’ नेता हैं, और बीजेपी के पास उनका ‘मार्गदर्शन’ है. येदियुरप्पा पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए राज्यभर का दौरा कर रहे हैं और 150 सीट पर जीत हासिल करने के लिए समर्थन मांग रहे हैं, जो ‘एक बड़ी बात है.’

वहीं राज्यसभा के सदस्य ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को एक ‘नाकाम यात्रा’ करार दिया.