भाजपा नीत सरकार मिलावटी, 2024 में नो एंट्री’, सीएम ममता का मोदी सरकार पर बड़ा हमला

सीएम ममता ने टीएमसी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि 5 और 6 जून को बकाया भुगतान की मांग को लेकर केंद्र सरकार और मोदी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करें।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को एंट्री नहीं मिलेगी। भाजपा का हारना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा में बंगाल में भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिलेगी। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रही है, जो कि ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है।

एनडीए सरकार मिलावटी: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार को मिलावटी करार देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि वह नोटबंदी जैसे फैसलों के जरिए देश की अर्थव्यवस्था का गलत प्रबंधन कर रही है और विपक्ष को चुप कराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने पुरुलिया जिले में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार मिलावटी है। उन्होंने नोटबंदी जैसे विनाशकारी फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। यह एक बड़ा घोटाला था। 

भाजपा के सत्ता में लौटने की कोई संभावना नहीं: ममता
उन्होंने कहा कि देश की जनता केंद्र की जनविरोधी सरकार से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर दूं कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए कोई प्रवेश नहीं होगा। इसे जाना होगा। भाजपा के सत्ता में लौटने की कोई संभावना नहीं है। 

केंद्र ने नहीं दिए छह हजार करोड़ रुपये, अब करूंगी आंदोलन
वहीं सोमवार को मजदूरों के बकाया राशि को लेकर सीएम ममता ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। सीएम ममता ने कहा कि केंद्र गंदी राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान के नियम के अनुसार 100 दिन के काम के रुपये 15 दिन में मिलने चाहिए, लेकिन हमलोगों को दिसंबर से छह हजार करोड़ रुपये नहीं मिला है। केंद्र सरकार यहां से जीएसटी ले रही है, लेकिन हमारे हक को भी देने में देरी कर रही है। ममता ने आगे आंदोलन करने की भी धमकी दी है। ममता ने कहा कि अगर केंद्र सरकार बकाया भुगतान नहीं करती है तो मैं और हमारी पार्टी के लोग कोलकाता से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन करेंगे।