The President of Mahila Morcha distributed masks and sanitizers in Solan

शूलिनी माता मंदिर में महिला अधिकारी के  साथ हुई घटना पर भाजपा महिला मोर्चा ने जताया खेद 

सोलन के शूलिनी  मन्दिर मैं महिला ऑफिसर के प्रवेश को ले कर हुए घटना क्रम पर खेद जताते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा राशिमधर सूद ने जारी बयान में कहा कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह का गतिरोध चिंता का विषय है रूढ़िवादी अवधरणा के रहते कई मंदिरों मैं महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध निशचित रूप में महिलाओं की धार्मिक आस्था और भावनाओं को ठेस पहुँचता हैं राशिमधर सूद ने आगे कहा कि बेटियों को देवी का स्वरूप दिया जाता है तो मंदिरो में उनका प्रवेश निषेद कहा तक सही हैं इस पर सोच बदलने की आवश्यकता है इस तरह के घटना क्रम इससे पहले भी कई जगह हुए हैं मामले न्यायालय तक गए है इस समस्या का समाधान आपसी तालमेल के साथ अवधारणा को बदलने की दिशा मे सोच को बदलने के माध्यम से होना आवश्यक है जिस तरह पुरानी पीढ़ी नई पीढ़ी परिवार और समाज मैं सामंजस्य बिठाने के लिए अपने आप को बदलते है उसी तरह रुढ़िवादी मानसिकता से बाहर आना होगा |