हमीरपुर कोरोना माहमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन के साथ साथ अब विधायकों ने भी बीडा उठा लिया है। इसी के चलते हमीरपुर बाजार में हमीरपुर सदर विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने बाजार का दौरा करके लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक किया तो हाथों में मास्क लेकर लोगों को वितरित भी किए। इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने लोगों से बीमारी से बचाव के लिए मंुह पर हमेशा मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेसिंग अपनाने के लिए भी आवाहन किया। बाजार में दौरा के दौरान एएसपी विजय सकलानी, एसडीएम चिरंजी लाल चैहान के अलावा पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने गांधी चैक से लेकर भोटा चैक तक जाकर लोगों से कोरोना बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए अपील की।
विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि आजकल कोरोना बीमारी फैली हुई है और इसलिए लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि बीमारी से बचाव के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है। उन्होंने खुशी जाहिर की है कि हमीरपुर बाजार में अधिकतर लोगों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और जो लोग सही ढंग से मास्क नहीं लगा पा रहे थे उन्हें मास्क के प्रयोग के बारे में भी बताया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना बीमारी से बचाव हो सके।