कपड़े उतार तालाब की सफाई करने उतरे BJP विधायक, कहा- दिखावे में नहीं, काम में विश्वास रखता हूं

बीजेपी विधायक जजपाल सिंह ने की तुलसी सरोवर तालाब की सफाई

अशोकनगर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर से बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी अनोखे अंदाज में दिखे। विधायक जजपाल सिंह ने कपड़े उतारे और तालाब की सफाई करने अपने साथियों के साथ उतर गए। जजपाल सिंह ने तुलसी सरोवर तालाब की साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया है। इस दौरान पास से गुजर रहे लोगों ने जब विधायक को सफाई करते देखा तो रुककर देखने लगे। लोगों ने विधायक की तारीफ की।

PM मोदी के जन्मदिन पर चल रहा है सेवा सप्ताह

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी की ओर से सेवा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अशोकनगर शहर मंडल व किसान मोर्चा की ओर से आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विधायक जजपाल सिंह शामिल हुए।

जज्जी ने PM मोदी के जन्मदिन पर रक्त दान कर युवाओं के किया था प्रेरित

विधायक जज्जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तालाब में घुसकर श्रमिकों की तरह साफ-सफाई की। इससे पहले विधायक ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया था।

बीजेपी कार्यकर्ताओं संग तालाब में उतरे विधायक, करने लगे सफाई

आज भी ऐसा ही दृश्य देखने को मिला जब विधायक भाजपा कार्यकर्ताओं से पहले ही तालाब में घुस गए और साफ-सफाई करने लगे व पानी मे खड़ा चारा हटाने लगे।

5/5

​काम में विश्वास रखता हूं: विधायक जजपाल सिंह

स्थानीय विधायक जजपाल सिंह ने कहा कि मैं दिखावे में नहीं काम में विश्वास रखता हूं। इस दौरान तालाब में कपड़े उतार कर श्रमदान करने वाले भाजपा नेताओं में वह पहले नेता थे, जिन्होंने तालाब में उतरकर सफाई करना शुरू कर दिया।