भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी का आरोप, सत्येंद्र जैन ने जेल के अंदर चला रखा है वसूली का धंधा

सुकेश का कहना है कि 2016 में केजरीवाल ने कर्नाटक और तमिलनाडु में सीट देने के एवज में 500 करोड़ रुपये की मांग की थी। इसके लिए 20-30 व्यक्तियों को लाने को कहा गया था।

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

ठगी और धनशोधन मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के पत्र के बाद भाजपा ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सत्येंद्र जैन जेल के अंदर से जबरन वसूली कर रहे थे। लिहाजा उपराज्यपाल से अग्रह है कि आप नेता सत्येंद्र जैन के दिल्ली से बाहर किसी दूसरी जेल में ट्रांसफर करें। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का दफ्तर भ्रष्टाचार युक्त, और गवर्नेंस मुक्त है। केजरीवाल सरकार बताए उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर से 50 करोड़ रुपये क्यों लिए। सत्येंद्र जैन ने जेल के अंदर वसूली का धंधा चला रखा है।

बता दें कि शनिवार को वकील के मार्फत जारी पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर भी गंभीर आरोप लगाए। सुकेश का कहना है कि 2016 में केजरीवाल ने कर्नाटक और तमिलनाडु में सीट देने के एवज में 500 करोड़ रुपये की मांग की थी। इसके लिए 20-30 व्यक्तियों को लाने को कहा गया था। पत्र में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ लेकर उसे राज्यसभा भेजने का झांसा दिया था। असोला के एक फार्महाउस पर उसने सत्येंद्र जैन का रकम देने की बात भी कही है। महाठग कहने पर मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात भी सुकेश चंद्रशेखर ने कही है।

शनिवार को सुकेश का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने सात अक्टूबर को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर तिहाड़ में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर 10 करोड़ रुपये व जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल पर 12.5 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगाया था। चार नवंबर को ही संदीप गोयल को महानिदेशक के पद से तबादला कर दिया गया। माना जा रहा है कि सुकेश के पत्र सामने आने के बाद उन्हें पद से हटाया गया है। जिस दिन संदीप गोयल को पद से हटाया गया, उसी दिन सुकेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा। उसने पत्र में आरोप लगाया कि उसने एक डिनर पार्टी की थी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री, सत्येंद्र जैन के साथ शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उसने असोला के एक फार्महाउस में मंत्री सत्येंद्र जैन व कैलाश गहलोत को रकम दी।

कौन है सुकेश चंद्रशेखर
बेंगलुरु निवासी सुकेश कम उम्र में ही ठगी करनी शुरू कर दी थी। उसे पहली बार 17 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु पुलिस ने पकड़ा था, उस समय उसने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे का दोस्त बनकर एक परिवार से एक करोड़ से अधिक की ठगी की थी। 32 वर्षीय सुकेश पर देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह चर्चा में वर्ष 2017 में आया, जब उसे अन्नाद्रमुक के शशिकला खेमे को दो पत्ती वाला चुनाव चिह्न दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी में उसके कमरे से करीब सवा करोड़ रुपये नकद बरामद किया था। 2021 में सुकेश ने रेलिगेयर के प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह को जेल से बाहर निकालने को लेकर उसकी पत्नी से 200 करोड़ की ठगी की। आर्थिक अपराध शाखा और ईडी मामले की जांच कर रही है। इसमें बालीवुड अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज और नोरा फतेही भी आरोपित हैं। सुकेश के जेल से उगाही का रैकेट चलाने की बातें सामने आने के बीच यह भी पता चला कि तिहाड़ के 82 जेल अधिकारी व कर्मचारी उसे जेल में सुविधाएं मुहैया करा रहे थे, जिन्हें सुकेश प्रतिमाह डेढ़ करोड़ रुपये दे रहा था। उसके बाद आर्थिक अपराध शाखा ने जेल के 82 कर्मचारियों के खिलाफ सुबूत जुटाने के बाद मामला दर्ज किया है।