बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने अग्निपथ को लेकर दिया बड़ा बयान, अशोक तंवर पर भी बरसे

करनाल. करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने अग्निपथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. भाटिया ने कहा कि अग्निपथ का विरोध करने वाले देश विरोधी ताकते हैं, जो सेना और देश को कमजोर करना चाहती है. वहीं, भाटिया ने आप पार्टी नेता अशोक तंवर के बयान पर भी पलटवार किया है. भाटिया ने कहा है कि अशोक तंवर को सोच समझ कर शब्दों का चयन करना चाहिए. उन्होंने जो शब्द बोले हैं हरियाणा में उन्हें ठीक नहीं समझा जाता.

संजय भाटिया गोहाना में नगर परिषद चुनाव में अपनी पार्टी के समर्थन के लिए पहुंचे थे.

दरअसल, संजय भाटिया गोहाना में नगर परिषद चुनाव में अपनी पार्टी के समर्थन के लिए पहुंचे थे. भाटिया ने अग्निपथ के बारे में कहा कि कई देशों में इस तरह से सर्विस के प्रावधान हैं. देश में भी लोग शॉर्ट टर्म के लिए सर्विस में जाते हैं. अब सेना में भी चार साल के लिए योजाना शुरू किया है. चार साल में वह खाली हाथ नहीं लौटेगा. बल्कि वह कुछ पैसे ले कर आएगा. एक अच्छा ट्रेंड बनकर आएगा. वह वापिस आने पर कुछ काम भी कर पाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें भारमक प्रचार कर रहे हैं. वे देश को कमजोर करना चाहते हैं. भाटिया ने कहा आप पार्टी नई- नई सत्ता में आई है.

प्रदर्शनकारियों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों में आग लगा दी
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से सेना में चार साल के लिए भर्ती स्कीम अग्निपथ का हरियाणा में भारी विरोध हो रहा है. गुरुवार को खबर सामने आई थी कि प्रदेश के पलवल जिले में यवाओं के प्रदर्शन ने हिंसर रूप ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी. युवा प्रदर्शनकारियों ने डीसी कार्यालय में भी तोड़फोड़ की. वहीं नेशनल हाइवे-19 पर ग्रिल उखाड़कर जाम कर दिया. जिससे नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया है. प्रदर्शनकारियों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों में आग लगा दी थी.