BJP National President Jagat Prakash Nadda will join the special session of the State Working Committee meeting on November 26 through virtual medium.

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के विशेष सत्र में वर्चुअल माध्यम से 26 नवंबर को जुड़ेंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ।

 हिमाचल प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि 25 तारीख को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का किया जाएगा आयोजन जिसमें विशेष रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर भारत के प्रभारी सुदान सिंह समते केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना सह प्रभारी संजय टंडन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार समेत अन्य पदाधिकारी इन बैठकों में रहेंगे उपस्थित वही 26 नवंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के अवसर पर विशेष रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जगत प्रकाश नड्डा भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में करेंगे शिरकत उन्होंने कहा कि यह पिछले कार्यों की समीक्षा होगी तो वहीं 2022 में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बनाई जाएगी रणनीति ।  

वहीँ 26 नवंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक भी शिमला के पीटर हॉफ़ में आयोजित की जाएगी  । उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक जब दिल्ली से कोई राष्ट्रीय नेता आता है तो उस संदर्भ में बुलाई जाती है ताकि विधायकों के साथ भी तमाम मुद्दों पर चर्चा की जा सके । उन्होंने कहा कि इन 3 दिनों में जो भी निष्कर्ष पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा निकाला जाएगा वह दिल्ली आलाकमान को रिपोर्ट सौंप कर बताया जाएगा उन्होंने कहा कि इन बैठकों के दौरान कई विधेयक भी पारित किए जाएंगे ।

वही पार्टी की गुटबाजी को लेकर रणधीर शर्मा ने कहा कि हालांकि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है लेकिन जिस तरह से कांगड़ा के नेता कृपाल परमार ने अपने सदस्यता से इस्तीफा पेश किया है उन्होंने कहा कि इसके भी चर्चा बैठक में की जाएगी और आने वाले समय में कार्यकर्ता इस तरह कदम ना उठाएं उसके लिए भी चिंतन और मंथन किया जाएगा । हालांकि रणधीर शर्मा ने कहा कि कृपाल परमार का इस्तीफा देना दुर्भाग्यपूर्ण है ।