भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हुए बागियों को मनाने में नाकाम

Himachal Election 2022 Live HP Vidhan Sabha Chunav Voting Date Party Candidate List Manifesto Update in Hindi

7 नवंबर 2022

हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर इस समय रैलियों का दौर चर रहा है। पूरे राज्य में 12 नवंबर को एक चरण में वोटिग होगी। आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां कड़ी मेहनत से लगी हैं।

‘कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को बहाल किया’

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को बहाल किया है। अब हिमाचल में भी कांग्रेस ओपीएस को बहाल करेगी। वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद विधायक मंडल अपना नेता खुद चुनेगा।

‘भाजपा राज में अग्निवीर स्कीम लाकर युवाओंं के भविष्य को अंधकार में धकेला’

उन्होंने कहा कि पांच साल सरकार में रहने के बाद अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाने की बजाय चुनाव चिह्न पर वोट मांगना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। भाजपा राज में अग्निवीर स्कीम लाकर युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया हैं। 2024 में केंद्र में कांग्रेस सरकार आने पर अग्निवीर योजना को कांग्रेस की ओर से हटाया जाएगा।

सुप्रिया बोलीं-‘भाजपा के बागियों को मनाने में नड्डा पूरी तरह नाकाम’

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हार से बौखलाई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बागियों को मनाने में पूरी तरह नाकाम हुए हैं। नड्डा बागियों को फोन कर उन्हें जीवन का वास्ता देकर चुनावी मैदान से हटने की बात कर रहे हैं। इसका जीता जागता सबूत भाजपा नेता कृपाल परमार हैं।

 भाजपा के बागियों को मनाने में नड्डा पूरी तरह नाकाम-सुप्रिया

हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर इस समय रैलियों का दौर चर रहा है। पूरे राज्य में 12 नवंबर को एक चरण में वोटिग होगी। आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां कड़ी मेहनत से लगी हैं। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में ‘संकल्प पत्र -2022’ जारी किया। इसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों-बागवानों समेत तमाम वर्गों पर दांव खेला है।