विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कमर कस ली है और पार्टी की मजबूती के लिए बड़े नेताओं के प्रदेश में लगातार कार्यक्रम तय हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर…
मंडी : विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कमर कस ली है और पार्टी की मजबूती के लिए बड़े नेताओं के प्रदेश में लगातार कार्यक्रम तय हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इसी कड़ी में 10 अक्तूबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह सहित प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व उपस्थित रहेगा। पंच परमेश्वर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को विशेष बैठक मंडी में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश सचिव व मंडी संसदीय क्षेत्र के सहप्रभारी बिहारी लाल शर्मा, जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह और जिला विस्तारक रामकुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में पंच परमेश्वर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। मंडी संसदीय क्षेत्र के सहप्रभारी बिहारी लाल ने बताया कि अतिथियों के स्वागत का जिम्मा कृष्णा, प्रचार-प्रसार का कार्य युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेश ठाकुर, आवास योजना का प्रमुख पंकज शर्मा और विशाल ठाकुर, भोजन व्यवस्था मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र राणा, यातायात प्रमुख अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र, मंच और बैठक स्थल की व्यवस्था मंडल महामंत्री बालक राम, सूचना एवं निमंत्रण प्रमुख रमन शर्मा और मीडिया प्रबंधन की जिम्मेवारी जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा को दी गई है। साथ ही सभी समितियों का समन्वयक जिला महामंत्री महेंद्र पाल को बनाया गया है।