कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई भाजपा, पोस्टरों को फाड़ निकाल रही अपना गुस्सा- जैनब चंदेल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में रण दिन-ब-दिन दिलचस्प होता चला जा रहा है इस बीच दोनों दलों के बीच एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार भी करते नजर आ रहे हैं. हिमाचल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने भारतीय जनता पार्टी पर उनके पोस्टरों को फाड़ने के आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को भी दी गई है. चंदेल ने कहा कि भाजपा की हार को देखकर घबरा रही है और इस तरह की हरकतों पर उतर आई है.
हिमाचल महिला कांग्रेस के अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि जनता का विश्वास कांग्रेस पर है. प्रदेश भर में जो विकास आज नजर आता है, वह कांग्रेस की ही देन है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार से लेकर आधुनिक हिमाचल के निर्माता वीरभद्र सिंह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा रहे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के नेता ही वह नेता हैं, जिन्होंने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का भी विरोध किया था.
जैनब चंदेल ने कहा कि वीरभद्र सिंह जब प्रदेश भर में कॉलेज और स्कूल खोल रहे थे, तब भाजपा इसका विरोध कर रही थी. आज छोटे से छोटे इलाके में भी कांग्रेस पार्टी की वजह से शिक्षण संस्थान है, लेकिन भाजपा सरकार इन शिक्षण संस्थानों में टीचर की कमी भी पूरी नहीं कर पा रही है. जैनब चंदेल ने भाजपा की राष्ट्रीय नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश में बढ़ती महंगाई पर भी जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है, लेकिन भाजपा के नेता मौन हैं. चंदेल ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में इतिहास दोहरा कर सत्ता में वापसी करेगी.