विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयार किया रोडमैप

विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपना रोडमैप तैयार कर लिया है। हमीरपुर में 2 दिन चले भाजपा के महामंथन में चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किन-किन जगहों पर रैली करेंगे, किन बड़े नेताओं को हिमाचल में जनसभा के लिए बुलाया जाएगा। किस समय ये रैलियां होंगी और इन रैलियों के आयोजन से किस तरह का लाभ चुनावों में भाजपा को होगा इन सब बातों को लेकर 2 दिन तक गहन मंथन हुआ।फिलहाल भाजपा ने विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से रोडमैप तैयार कर लिया है। अब इसी रोडमैप के सहारे भाजपा विधानसभा चुनावों के लिए आगे बढ़ेगी। केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने मिलकर लोगों के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई हैं। ऐसे में भाजपा ने यह भी प्लान तैयार किया है कि इन लाभार्थियों तक भाजपा सीधे तौर पर पहुंचेगी और इन्हें वोटों में कन्वर्ट करने की कोशिश की जाएगी। भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी तरह की ढील बरतने के मूड में नहीं है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि परफॉर्मेंस के आधार पर ही टिकट दिया जाएगा। ऐसे में हिमाचल में भाजपा के कई सिटिंग एमएलए और मंत्रियों के टिकट भी कट सकते हैं। वही समापन अवसर पर अंतिम सेशन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उपलब्धियां हमें आगे बढऩे में सहायक बनाती है, लेकिन जीत के लिए चुनाव ही नहीं बल्कि जीवन में भी लक्ष्य को अर्जित करने के लिए दृढ़ संकल्प की जरुरत होती है।

जयराम ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि साफ मन और संगठन को आगे रखकर बढऩे की प्रवृत्ति से ही भाजपा के कार्यकर्ता का मूलभाव बनता है। उन्होंने बताया कि मिशन रिपीट के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा तय कार्यक्रमों के अनुरूप कार्य कर जीत में मदद मिलेगी। उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से सीख लेकर संगठन प्रथम, राष्ट्र सेकंड एव अपने आपको अंतिम में रख कर जीवन मे आत्मसाध कर कार्य करने का प्रण लेना होगा।

जयराम ने कहा हम खुशनसीब कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने वर्तमान में भाजपा के इस गौरवशाली पल को जिया है और साक्षी बनाया है। सीएम जयराम ने कहा कि पीएम मोदी के सपने का भारत निर्माण करने में हिमाचल प्रदेश की एक निर्णायक भूमिका है। इसके लिए हम सबको तैयार रहना होगा।